बिछौली में प्रतिवर्ष के अनुसार इस वर्ष भी गायत्री परिवार के द्वारा भव्य कलश यात्रानिकाली
अलीराजपुर/सोन्डवा भव्य कलस यात्रा निकालकर मंदिर पर कार्यक्रम किया गया जिसमें आसपास के सभी गायत्री परिवार के भक्तजन उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाया रैली में सभी कार्यकर्ताओं हम सुधरेंगे युग सुधरेगा नारे के साथ रैली में धूमधाम से डिजे के साथ रैली निकाली गई । कार्यक्रम में विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के कार्यक्रता पुष्पमाला द्वारा रैली का स्वागत किया गया। जिसमें रात्री में 2400 दीपों का महायज्ञ भी रखा गया है।
हरिसिंह कनेश नें सभी कार्यक्रम में उपस्थित भक्तजनों को covid-19 का पालन करने का समझाएं दिया युगऋषि परम पूज्य गुरुदेव पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य एवं इसने सलिला शक्ति स्वरूपा वंदनीय माता भगवती देवी शर्मा शूक्ष्म संरक्षण मैं आदिवासी एवं पहाड़ी अंचल की गायत्री प्रज्ञा पीठ ग्राम बिजौली में धर्म जागरण का कार्यक्रम गायत्री शक्तिपीठ साली टांडा के श्री डेमनिया भाई साली टांडा के शिष्य श्री प्रताप भाई की टोली द्वारा संपन्न किया जाएगा।