स्वच्छता बनाए रखने की अपील के साथ नपा ने चालानी कार्रवाई की
चंद्रशेखरआजाद नगर स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 के अंतर्गत नगर परिषद चंद्रशेखर आज़ाद नगर एवं राजस्व विभाग चंद्रशेखर आज़ाद नगर के संयुक्त दल द्वारा नगर के दुकानदारो को अपने आस पास साफ सफाई रखने और दुकानों से निकलने वाले कचरे को कचरा गाड़ी में डालने हेतु समझाइश दी गई एवम कुछ दुकानदारो द्वारा कचरा बाहर रोड पर डालने पर दुकानदारो पर चालानी कार्यवाही भी की गई।
नगर परिषद चंद्रशेखर आज़ाद नगर तहसीलदार जितेंद्र सिंह तोमर व नगर परिषद सीएमओ इकबाल मनिहार अधिकारी और कर्मचारियों ने नगर वासियों से चर्चा करते हुए नपा द्वारा स्वच्छता ,स्ट्रीट लाइट एवं पानी से संबंधित शिकायतों के लिए एक हेल्पलाइन नंबर 8718007636 जारी किए जाने की भी जानकारी दी गई। साथी सीएमओ इकबाल मनिहार ने बताया कि नागरिक उक्त शिकायत नंबर पर फ़ोन कर या व्हाट्सएप्प के माध्यम से फ़ोटो डालकर अपनी शिकायत दर्ज करा सकते है।नगर परिषद द्वारा उक्त शिकायत का समाधान समय सीमा में किया जाएगा।
फोटो -1 स्वच्छता बनाए रखने की अपील करते तहसीदार जितेंद्र तोमर व सीएमओ इकबाल मनिहार।