भाबरा B H M S डांक्टर ने फाँसी लगाकर अपनी जीवन लीला की समाप्त पुलिस जुटी जाँच में कारण स्पष्ट नही By Juber Mohammad On Feb 14, 2022 2,747 🔊 ख़बर सुनें चन्द्रशेखर आज़ाद नगर बीती रात में अज्ञात कारणों के चलते B.H.M.S डॉक्टर धीरेंद्र वाखला उम्र 40 वर्ष निवासी दाहोद रोड़ आज़ाद नगर ने फाँसी लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। एसआई कमलसिंह नायक ने बताया कि मर्ग कायम कर पुलिस द्वारा जांच की जा रही फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए चिकित्सालय भेजदिया है पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा। 2,747 Share