उदयगढ़ मे काग्रेस नेताओ का घर चलो अभियान प्रारम्भ
खलील मंसूरी @ उदयगढ़
क्षैत्र मे ग्रामीणों को अपने शासन काल की योजनाओं से अवगत कराया गया
उदयगढ़ (निस) म, प्र, काग्रेंस पार्टी के महत्वपूर्ण घर चलो अभियान कार्यक्रम के अन्तर्गत उदयगढ़ ब्लॉक मे बूथ प्रबंधक काग्रेंस अध्यक्ष सरदारसिंह अजनार व जिला किसान काग्रेंस अध्यक्ष ,व उदयगढ ब्लाक काग्रेस अध्यक्ष ज्ञानसिह मुझाल्दा,के नेतृत्व मे ग्राम पंचायत पानगोला,व थादला मे काग्रेस कार्यकर्ता व नेताओ ने सामुहिक रुप से घर चलो अभियान कार्यक्रम का शुभारय्भ किया।
इस कार्यक्रम मे पानगोला सरपंच थानसिह डावर, थादला पुर्वसरपंच बाथु भाई,युवा नेता शंकर सिह अजनार आदि क ई काग्रेस कार्यकर्ताओं ने ग्राम पानगोला व ग्राम थादला मे घर घर जाकर अपने पुर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के समय काल मे. हुए किसान ऋण माफी व अन्य काग्रेस की जन कल्याणकारी योजना की जानकारी से ग्रामीण आदिवासी भाईयो को अवगत कराया । साथ ही काग्रेस सदस्यता अभियान के अन्तर्गत क ई ग्रामीणों को सदस्य के रुप मे जोडा़ गया।
इस अभियान मे नेता व कार्यकर्ताओं ने काग्रेंस पार्टी को गरीबो का हितेषी बताते हुए भाजपा को शासन काल मे महगाई व बेरोजगारी व अमीरो की पार्टी बताकर ग्रामीणों को अवगत कराया । इस अवसर पर क्षैत्र मे जगह जगह ग्रामीणों का भी काफी समर्थन प्राप्त हुआ ।
ब्लॉक काग्रेस अध्यक्ष ज्ञानसिह मुझाल्दा ने बताया की यह घर चलो अभियान निरतंर विकास खण्ड क्षैत्र मे चलाया जाकर भाजपा शासन की नाकामी व काग्रेस पार्टी की जन हितेषी योजनाओ से ग्रामीणों को अवगत कराया जाता रहेगा।
फोटो काग्रेसी नेता व कार्यकर्तागण क्षैत्र मे अभियान को चलाते हुए।