आदिवासी समाजजनो का पारंपरिक भोंगर्य हाट का आगाज
मकसुद खान की रिपोर्ट ✍🏻
नानपुर:- उत्साह और उमंग के साथ हुआ नानपुर भगोरिया का आगाज ढोल ओर मांदल की थाप, बासुरी की धुन के बिच जमकर थिरके ग्रामीणजन, प्रशासन की माकूल व्यवस्थाओ के बिच नानपुर भगोरिया शांतिपूर्ण निपटा…..!
आज अल सुबह ही से नानपुर का माहौल खुश नुमा हो गया। पारम्परिक हाट कि आहट मात्र से आदिवासी समाज के सगा जनो एवंम व्यापारियों में अति उत्साह था।
झूले चकरी खिलोने ओर बहुत से प्रकार के व्यंजनों से बाजार सजा रहा ।
ढोल मॉदल की धाप पर थिरकते रहे पूरा दिन आदिवासी समाज के युवा, बुजुर्गो सहित तमाम राजनीतिक लोगो ने भी हाट का आनंद लिया साथ ही स्थानीय विधायक मुकेश पटेल भी ढोल की थाप पर थिरकते हुवे नजर आए।
आज के भोगरिया हाट में भाई मुलेश चौहान लिमडी फ़ तीती ने साई मंदिर परिसर में ग्रामीणों के लिए शीतल पेयजल की व्यवस्था की गई। इस पारम्परिक कार्यक्रम को सफल तरीके से सम्पन्न कराने के लिए आदिवासी समाज प्रसाशन का आभार प्रकृट करता है।
सम्पूर्ण जानकारी देते हुवे
आदिवासी सामाजिक कार्यकर्ता
मुलेसिह चौहान ने प्रसासन का आभार व्यक्त किया है।