सामान की निधार्रित से अधिक राशि वसूलने वाले दुकानदारों पर प्रकरण दर्ज
नापतौल विभाग ने की कई दुकानदारों पर कार्यवाही
अलीराजपुर. कलेक्टर श्री राघवेन्द्र सिंह के मार्गदर्शन में नाप तोल विभाग द्वारा जिले में विभिन्न व्यापारिक प्रतिष्ठान संचालकों को नापतौल संबंधित शासन के दिाा निदेर्ाों के प्रति जागरूक किया जा रहा है। वहीं नापतौल संबंधित जांच की कारर्वाई भी की जा रही है। सामान की निधार्रित से अधिक राशि वसूलने वाले दुकानदारों पर प्रकरण दर्ज करने की कारर्वाई की गई है। नाप तोल विभाग द्वारा दुग्ध और कोल्डींक्स को अधिकतम खुदरा मूल्य एमआरपी से अधिक पर विक्रय करने पर जांच अभियान चलाया जा रहा है। विभाग द्वारा जिले के विभिन्न व्यापारिक प्रतिष्ठिानों का निरीक्षण करते हुए जांच की कारर्वाई की गई। इसमें नमकीन एव्हरफ्रेश,कोल्डीक्स को एमआरपी से अधिक पर विक्रय होने पाये जाने पर प्रकरण पंजीबद्ध किये गए। उक्त कारर्वाई में राजस्थानी स्वीट्स एवं नाता अलीराजपुरए सांई एव्हरफ्रेश अलीराजपुर श्री नाथ नमकीन अलीराजपुर प्रिती नमकीन एवं स्वीट्स अलीराजपुर पर कोल्डीक्स को एमआरपी से अधिक पर विक्रय होने पाये जाने पर प्रकरण पंजीबद्ध किया गया। जीपी सांची पाइंट अलीराजपुर अमूल पालर्र अलीराजपुर पर दूध एमआरपी से अधिक विक्रय करते पाये जाने पर प्रकरण पंजीबद्ध किया गया। भरकादेवी आइसक्रीम जोबट पर अन्य अनियमितता पाये जाने पर प्रकरण पंजीबद्ध किया गया। नापतौल निरीक्षक श्री चैहान ने उक्त जानकारी देते हुए बताया उक्त प्रकरणों में पांच हजार से 25 हजार रूपये तक अथर्दंड का प्रावधान है। उन्होंने बताया जिले में एमआरपी से अधिक पर सामग्री विक्रय करने वालों पर कारर्वाई लगातार जारी रहेगी। उन्होंने बताया उपभोक्ता उक्त संबंध में शिकायत नापतौल कायार्लय अलीराजपुर में कर सकते है अथवा टोल फ्री नम्बर 1800114000 पर भी जानकारी दे सकते है।