होटल के कमरे में युवक ने फांसी लगाकर दी जान
अलीराजपुर:- शहर के एक होटल में युवक के फांसी लगाने की घटना सामने आई है। होटल साँई पैलेस (अमला लाईन) में होटल के एक कमरे में यहां काम करने वाले युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। थानसिंग बघेल, उम्र लगभग 29 वर्ष, निवासी कदवालिया का बताया जा रहा।
दोपहर के समय वह होटल के ऊपर के कमरे में फांसी से लटका हुआ शव मिला। अलीराजपुर पुलिस को इसकी जानकारी देने पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर पंचनामा बनाया गया। जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंपा जाएगा। युवक के आत्महत्या का कारण ज्ञात नहीं हो सका है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।