Ad 1

विश्व हिंदू परिषद द्वारा राम नवमी पर होगा महाआरती एवं प्रसादी वितरण का आयोजन

संपूर्ण भारत वर्ष में परंपरागत रूप से विश्व हिंदू परिषद द्वारा राम नवमी के अवसर पर अनेक प्रकार के आयोजन किए जाते हैं । समय समय पर समग्र हिंदू समाज मैं जागृति, चेतना एवं एकता स्थापित करने एवं अयोध्या धाम स्थित प्रभु श्री रामचंद्र के जन्म स्थान पर भव्य श्री राम मंदिर का निर्माण हो इस हेतु निरन्तर आंदोलन विश्व हिंदू परिषद द्वारा किये जाते रहे है । श्री राम जन्मभूमि मुक्ति आंदोलन के अनेकों आंदोलनों व कार्यकर्मो की कड़ी में सम्पुर्ण भारत वर्ष में अयोध्या से चार यात्राएँ निकाली गई जिनको राम जानकी रथ यात्रा का नाम दिया गया । इन चार यात्राओं में से एक यात्रा का समापन हमारे नगर आलीराजपुर में हुआ था, जिसका नेतृत्व माननीय हुकुमचंद जी साँवला द्वारा किया गया था । इस यात्रा में प्रभु श्री राम, माता जानकी, भ्राता लक्ष्मण, वीर हनुमानजी एवं माँ भारती की भव्य एवं दिव्य कास्य प्रतिमाओं का आगमन भी हुआ था । रथ यात्रा में आई उक्त प्रतिमाओं को हमारे नगर एवं क्षैत्र में धर्म जागरण एवं सेवा का प्रमुख केंद्र श्री सनातन सेवा आश्रम में स्थापित किया गया था । हिन्दुओ के सम्मान, स्वाभिमान एवं संघर्ष के इतिहास की साक्षी उक्त प्रतिमाएं आज भी वहा विराजमान है, जिनकी पूजा एवं आरती नित्यप्रति रामदेव जी मंदिर व्यवस्था अंतर्गत की जाती है ।

श्री राम जन्मभूमि मुक्ति आंदोलन की ऐतिहासिक श्री राम दरबार की प्रतिमाओं का प्रभु श्री राम के जन्मोत्सव के समय महा आरती का आयोजन विश्व हिन्दू परिषद जिला आलीराजपुर द्वारा किया जावेगा आरती पश्चात महाप्रसादी का वितरण किया जावेगा ।

विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष गणपत लाल गुप्ता द्वारा समग्र हिन्दू समाज से आव्हान किया गया है कि सम्पूर्ण हिन्दूसमाज के सहयोग से विश्व हिन्दू परिषद के नेतृत्व व राष्ट्र वादी सरकार के विधिक मार्गदर्शन में भव्य श्री राम मंदिर का निर्माण हो रहा इस समय हमारे नगर में स्थापित आंदोलन की साक्ष्य प्रति मुर्तिया जो हमे हिन्दुओ द्वारा विश्व हिन्दू परिषद के श्रीराम जन्मभूमि मुक्ति आंदोलन के सैकड़ो वर्षो के इतिहास,त्याग, बलिदान एवं संघर्ष की याद दिलाती है ऐसी दिव्य प्रतिमाओं का दर्शन पूजन करे आगामी राम नवमी दिनांक 10 अप्रैल रविवार को दोपहर 12 बजे सनातन सेवा आश्रम रामदेव मंदिर में अधिक से अधिक संख्या में महा आरती में शामिल हो कर आयोजन को सफल बनावे एवं दिव्य रामदरबार का दर्शन करे ।

पक्षियों को बचाने के लिए बोहरा समाज ने शुरू किया अभियान     |     दो दिन मे लुट का खुलासा कर आरोपियो को पुलिस ने किया गिरफ्तार, पुलिस को मिली सफलता।     |     रिंकेश तंवर एवं गोविंदा गुप्ता विधायक प्रतिनिधी नियुक्त     |     नानपुर ग्रामीण मंडल के कार्यकर्ताओं ने पं. दीनदयाल उपाध्याय को पुष्पांजलि अर्पित की।     |     कार्य में लापरवाही बरतने पर 4 जन शिक्षकों को किया निलंबित, 6 शिक्षको को कारण बताओ नोटिस जारी किए।     |     अंगर सिंह चौहान आदिवासी विकास परिषद के जिला अध्यक्ष नियुक्त     |     जोबट विधायक सेना महेश पटेल ने अपना जन्मदिन मुख बधिर आश्रम में मुकबधिर बच्चों के साथ मनाया     |     चाँदपुर थाना द्वारा सेफ क्लिक सायबर जागरूकता अभियान चलाया गया।     |     सेफ क्लिक साइबर जागरूकता अभियान का 9वां दिवस     |     थाना उदयगढ़ पुलिस द्वारा हत्या के प्रकऱण में दो वर्षो से फरार चल रहे ईनामी बदमाश को गिरफ्तार करने में सफलता पायी।     |