अंशुल विद्यालय के छात्र फैज शेख को सुयश
अख़लाक़ नवाबी के साथ फेजल नवाबी की रिपोर्ट ✍🏻
चंद्रशेखर आजाद नगर| नगर अंशुल विद्यालय में अध्ययनरत उत्कृष्ट विद्यालय के शिक्षक शाहीद मोहम्मद शेख के पुत्र फैज शेख ने बोर्ड परीक्षा वर्ष-2022 की हाईस्कूल परीक्षा में 92.6 प्रतिशत अंक के साथ सभी विषय में विशेष योग्यता हासिल की|
फैज इस सफलता पर अंशुल विद्यालय एवं उत्कृष्ट विद्यालय के सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं ने बधाई देते हुवे फैज के उज्ज्वल भविष्य की कामना की|
फोटो|
1-अंशुल विद्यालय का छात्र फैज शाहीद मोहम्मद शेख|