जयस समर्थक इंजिनियर की आक्रामक राजनीति में एंट्री के सामने राष्ट्रीय दल पंचायत से जनपद सदस्य चुनाव में पस्त
अलीराजपुर:- उदयगढ़ ब्लॉक से ग्राम पंचायत टेमाची से सरपंच जयस समर्थित उम्मीदवार इंजीनियर नानसिंह कनेश ने पंच के 14 वार्डों में से 12 वार्डों में र्निविरोध जयस समर्थित पंच व सरपंच में एक तिहाई बहुमत से विजय परचम पंच से लेकर सरपंच व जनपद सदस्य वार्ड क्रमांक 2 से नरबेसिंह कनेश ने विजय परचम लहराया।