श्रीमती बानूबाई शैख अब्बासभाई मोटरवाला (ट्रांसपोर्टवाला) का 102 की उम्र मे इंतकाल
आलीराजपुर– दाऊदी बोहरा समाज के वयोवृद्ध समाजसेवी शैख अब्बासभाई मु. मोहम्मदभाई मोटरवाला(उम्र १०६ वर्ष) की धर्मपत्नी श्रीमती बानुबाई (उम्र १०२ वर्ष) का आज अपरान्ह 1.30 को धर्मगुरु डॉ. सैयदना साहब के लंदन के प्रवचन की रिकॉर्डिंग आडियो/वीडियो का श्रवण लाभ लेते हुवे इंतकाल हो गया!
स्मरणीय रहे की आलीराजपुर के इतिहास में यह पहला पति पत्नी का जोड़ा है जिनकी आयु 100 वर्ष से ऊपर की है!
बानूबाई अपने पीछे 3–पुत्र, 2_पुत्री एवम नाते/पोते का भरा पुरा परिवार छोड़ के गए है!
उक्त जानकारी देते हुए समाज के पत्रकार मु. शफकत दाऊदी ने बताया की आज सांम को बोहरा कब्रस्तान मे बानूबाई को सुपुर्द ए खाक किया गया, मय्यत की नमाज़ आमिलसाहेब शैख हुजैफाभाई पाटनवाला ने अदा की।