सिकल सेल एनीमिया एवं हिमोग्लोबिन जांच शिविर का आयोजन किया गया
शाहरुख़ खत्री/ आदिल मकरानी की रिपोट ✍🏻
नगर के शासकीय महाविद्यालय जोबट मे 11 नवंबर को सिकल सेल एनीमिया एवं हिमोग्लोबिन जांच शिविर का आयोजन किया गया, उक्त शिवर राष्ट्रिय सेवा योजना इकाई, रेड रिबन क्लब एवं सिविल अस्पताल के संयुक्त तत्वाधान में संपन्न हुआ। शिविर प्रारम्भ से पूर्व डॉ.विजय बघेल खंड चिकित्सा आधिकारी द्वारा सिकल सेल के बारे विधार्थियो को बताया गया। खून की कमी के कारण शरीर में कौन-कौन बीमारियां होती है तथा उनसे उत्पन्न होने वाली परेशानी से कैसे बचा जाए के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की तत्पश्चात प्राचार्य डॉ.एस.आर.भूरिया द्वारा जांच सेंपल देकर शिविर का शुभारंभ किया गया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की कुल 4 जांच टीम गठित की गई जिन्होंने संस्था के कुल 299 विद्यार्थियो एवम् उनके परिजनों का परीक्षण किया है। जिसमे 44 सिकल पॉजिटिव पाए गए हैं, उक्त आयोजित शिविर की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ भूरिया ने की तथा शिविर की समूर्ण व्यवस्था की देखरेख का दायित्व राष्ट्रिय सेवा योजना इकाई जोबट के कार्यक्रम अधिकारी प्रो प्रदीपसिंह डावर ने अपने स्वयं सेवकों के सहयोग से पूर्ण किया।
सामु.स्वास्थ केंद्र जोबट से डॉ.विजय बघेल सर BMO, श्री जगतसिह जामोद BPO, श्री कैलाश पाटीदार BEE, श्री जुवानसिन बामनिया BCM, समस्त CHOएवम् नर्सिंग ऑफिसर ने बहुत लगन से कार्य सम्पादन के साथ ही सभी को रक्तादान करने हेतू प्रेरित किया। इस महा शिवर में वरिष्ठ प्रध्यापक डॉ.दीपक कुमार डावर, डॉ. जी .एल. चौहान प्रो .आकाश एस्के एवम् समस्त स्टाफ तथा रासेयो स्वयं हुसैन तोमर,चिराग सोलंकी,जिग्नेश, आकाश,संजय,संदीप,किरण,करुणा रीना,कनक,खुशी आदी ने महत्त्वपूर्ण सहभागीता दी है।