दरगाह प्रबंधन की ओर से 786 वृक्ष एवं उसकी सुरक्षा हेतु ट्री गार्ड लगाने का निर्णय लिया
बुरहानपुर:- 26 जनवरी गणतंत्र दिवस पर वन विभाग द्वारा वृक्ष लगाने के संदेश वाली झांकी से प्रेरित होकर दरगाह हकीमी प्रबंधक शेख शब्बीर भाई ताहिरी ने दरगाह प्रबंधन की ओर से 786 वृक्ष एवं उसकी सुरक्षा हेतु ट्री गार्ड लगाने का निर्णय लिया दरअसल दाऊदी बोहरा समाज के 53 वे दाई डॉक्टर सैयदना मुफद्दल सैफुद्दीन साहब द्वारा अपने हर प्रवचन में समाज को संबोधित करते हुए वृक्ष लगाने एवं पर्यावरण संरक्षण को लेकर पौधे लगाने के लिए प्रेरित करते रहे हैं इसी प्रेरणा और संदेशों को पूरा करने के लिए हरा भरा बुरहानपुर और स्वच्छ पर्यावरण के संकल्प के साथ दरगाह हकीमी प्रबंधन के पदाधिकारियों सरपंच शाहिद भाई मुर्तुजा भाई सैफी ओम भाई तैयब भाई तफज्जुल हुसैन मुलायम वाला सहित पर्यावरण प्रेमियों ने लालबाग रोड पर इस अभियान की शुरुआत की प्रबंधक शेख शब्बीर भाई ताहिरी ने बताया कि 300 पौधे गुलमोहर के और 486 नींद के पौधे ट्री गार्ड के साथ दरगाह ए हकीमी प्रबंधन की ओर से लगाए जाएंगे उन्होंने यह भी कहा कि 26 जनवरी के कार्यक्रम के दौरान उन्हें सबसे ज्यादा वन विभाग की झांकी ने प्रभावित किया इस झांकी से प्रेरणा लेते हुए उन्होंने दरगाह ए हकीमी प्रबंधन की ओर से 786 पौधे ट्रेई गार्ड सहित लगाने का फैसला करते हुए इस पर अमल शुरू कर दिया है