पुलिस को मिली बड़ी सफलता चौरी हुई इक्को कार सहित आरोपी पुलिस हिरासत में
खलील मंसुरी की रिपोर्ट ✍🏻
उदयगढ़ पुलिस अधीक्षक अलीराजपुर श्री मनोज कुमार सिंह ने बताया कि थाना उदयगढ क्षेत्रान्तर्गत घटना दिनांक 07.02.2023 को फरियादी अमरसिंह पिता कालूराम चौहान उम्र 32 वर्ष, निवासी खारोलखेडा उज्जैन ने थाना उदयगढ़ पर रिपोर्ट किया की दिनाँक 05.02.2023 को उसकी निजी इक्को सवारी गाडी लेकर लेबर लेने रानापुर आया था, कि वहाँ से आरोपी महेश भाबर व उसके 03 साथीयो के साथ इक्को गाडी से रानापुर से करीब 15-20 किमी. दूर ग्राम भाण्डाखापर चुही कच्चे रास्ते पर पहुचे की फरियादी लघुशंका करने उतरा तभी महेश भाबर एवं उसके 03 साथी इक्को गाडी क्र.एम.पी. 13. सी.ई.1439 कीमती करीब 6,00,000/- रुपए की लेकर भाग गये। फरियादी की सूचना पर थाना उदयगढ में अप. क्र. 38/2023 धारा 379 भादवि का पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया।
आरोपियों की धरपकड हेतु नीरज नामदेव अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) जोबट के मार्गदर्शन मे निरीक्षक अनसिंह भाबर थाना प्रभारी थाना उदयगढ़ के अधीनस्थ टीम गठित की गई। उदयगढ पुलिस टीम के द्वारा घटना दिनांक से ही आरोपियों की धरपकड हेतु लगातार गंभीरता से प्रयास किये जानें के फलस्वरूप दिनांक 10.02.23 को ग्राम छोटी जुवारी से आरोपी गणपत पिता भूवान भीलाला उम्र 30 साल नि. ढोल्यावड को गिरफ्तार कर, इसके कब्जे से इक्को गाडी क्र.एम.पी. 13. सी. ई.1439. कीमती करीब 6,00,000/-रुपए की बरामद करने में उदयगढ पुलिस को सफलता मिली। घटना के शेष आरोपियों की धरपकड के लिये उदयगढ पुलिस टीम के द्वारा लगातार कार्यवाही जारी है। उपरोक्त कार्यवाही मे उनि सोबरन पाल चौकी प्रभारी कानाकाकड, प्र.आर. अमरसिंह, आर. रणसिंह, तूफान, मुनसिंह, सैनिक धर्मेन्द्र की अहम भूमिका रही।