शिविर में जिले वासी सेवा एवं समर्पण भाव से करे रक्तदान -कलेक्टर
बड़वानी जिला ब्यूरो पिंकी गुप्ता की रिपोर्ट ✍🏻
बड़वानी विश्व रेडक्रास दिवस के अवसर पर आयोजित रक्तदान शिविर में जिले वासी सेवा एवं समर्पण के भाव के साथ रक्तदान करे, क्योकि मानव सेवा ही माधव सेवा है। अतः अगर हमारा दान किया हुआ रक्त किसी के जीवन बचाने के काम आ जाये तो इससे बढ़कर कोई बात हो नही सकती है। विश्व रेडक्रास दिवस के अवसर पर बड़वानी, सेंधवा, राजपुर एवं पानसेमल में लगाये जा रहे रक्तदान शिविर मंे जिले वासी स्व-प्रेरणा से आगे आकर रक्तदान करे। कलेक्टर डाॅ. राहुल फटिंग ने उक्त बाते शनिवार को कलेक्टर कार्यालय बड़वानी के सभागृह में आयोजित पत्रकार वार्ता एवं सामाजिक संगठनों की बैठक के दौरान कही। बैठक में पत्रकार बंधुओं सहित डाक्टर एसोसिएशन के सदस्य, विभिन्न सामाजिक संगठनों के पदाधिकारी, अशासकीय संस्थाओं के पदाधिकारी, एनजीओ के पदाधिकारी एवं विभिन्न धर्म एवं सम्प्रदाय प्रमुख उपस्थित थे। बैठक के दौरान कलेक्टर ने बताया कि चारों स्थानों पर लगाये जा रहे रक्तदान शिविर के लिए नोडल अधिकारी बनाकर नामजद ड्यूटी भी लगाई गई है। भ्रांतियों को तोड़कर करे रक्तदान इस दौरान कलेक्टर ने बताया कि समाज में रक्तदान को लेकर बहुत सी भ्रांतिया है, परन्तु हमे उन भ्रांतियों को तोड़कर आगे आकर रक्तदान करना है। और यह कार्य युवा वर्ग ही आगे आकर कर सकता है। उन्होने बताया कि रक्तदान 18 वर्ष से अधिक आयु का व्यक्ति जिसका वजन 50 किलोग्राम से अधिक हो कर सकता है। रक्तदान करने के तीन दिवस में ही नया रक्त शरीर में बनने लग जाता है। कोई भी व्यक्ति तीन महिने के अंतराल में रक्तदान कर सकता है। रक्तदान करने से शरीर में खून की कमी नही होती है। इस दौरान कलेक्टर ने बताया कि रक्तदान करने केे लिए रक्तदाता आनलाईन एवं आफलाईन अपना पंजीयन करा सकता है। शिविर के दौरान बड़ी संख्या में रक्तदान करने वाले समाज, एनजीओ एवं संस्था को भी प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार जिला रेडक्रास सोसायटी के द्वारा दिया जायेगा। साथ ही रक्तदान करने आये हुए समस्त व्यक्तियों को भी जिला रेडक्रास सोसायटी के द्वारा प्रोत्साहन प्रमाण पत्र भी दिया जायेगा।
08 मई को इन स्थानों पर लगाया जायेगा रक्तदान शिविर
विश्व रेडक्रास दिवस के अवसर पर कलेक्टर कार्यालय बड़वानी, सिविल अस्पताल सेंधवा, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र राजपुर एवं शासकीय महाविद्यालय पानसेमल में रक्तदान शिविर का आयोजन प्रातः 9 बजे से किया जायेगा। बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री जगदीश कुमार गोमे, अपर कलेक्टर श्री केके मालवीय, एसडीएम बड़वानी श्री घनश्याम धनगर, सहायक संचालक महिला एवं बाल विकास विभाग श्री अजय कुमार गुप्ता, सीएमएचओे डाॅ. अनिता सिंगारे, सिविल सर्जन डाॅ. मनोज खन्ना सहित पत्रकार बंधु, विभिन्न संस्थाओं के पदाधिकारी उपस्थित थे।