Ad2

पूर्व सांसद मीनाक्षी नटराजन जिले के बुथ स्तर-मंडलम अध्यक्षों व सेक्टर प्रभारियों की बैठक लेकर देंगी मार्गदर्शन, नारी सम्मान योजना अंतर्गत पंजीयन कार्य का शुभारंभ 09 मई को

अलीराजपुर:- अभा कांग्रेस कमेटी एवं मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार मप्र में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर जिला स्तर पर कांग्रेस पदाधिकारियों, बुथ स्तर-मंडलम अध्यक्षों, सेक्टर प्रभारियों सहित कार्यकर्ताओं की बैठक का आयोजन किया जा रहा है । इसी कड़ी मे जिला कांग्रेस द्वारा आगामी 09 मई मंगलवार को जिले की प्रभारी एवं पूर्व सांसद सुश्री मीनाक्षी नटराजन की अध्यक्षता में महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया जा रहा है । साथ ही बैठक मे कांग्रेस पार्टी द्वारा प्रदेश की महिलाओं को सशक्त और समृद्ध बनाने के संकल्प के साथ नारी शक्ति सम्मान योजना अंतर्गत पंजीयन कार्य का शुभारंभ भी किया जाएगा ।

बैठक लेकर जिम्मेदारियां सौंपी

आगामी 09 मई मंगलवार 11:30 बजे स्थानीय रामदेव बाबा समाधि स्थल पर कांग्रेस की बैठक का आयोजन किया जा रहा है । उक्त कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर शनिवार को कांग्रेसजनों की बैठक का आयोजन किया गया | बैठक में चर्चा कर रुपरेखा तैयार कर कांग्रेसी नेताओं को जिम्मेदारियां सौंपी गई | बैठक मे जिला कांग्रेस पूर्व अध्यक्ष महेश पटेल,विधायक मुकेश पटेल,जिला कांग्रेस कार्यवाहक अध्यक्ष ओमप्रकाश राठोर एवं नपा परिषद अध्यक्ष सेना पटेल मुख्य रूप से मौजूद थे | बैठक को संबोधित करते हुए पूर्व कांग्रेस जिलाध्यक्ष महेश पटेल ने बताया कि अभा कांग्रेस एवं मप्र कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के निर्देशानुसार 2023 में मप्र मैं कांग्रेस सरकार बनाने के उद्देश्य से रणनीति बनाने हेतु जिला स्तर पर कांग्रेस की एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया जा रहा है | इस बैठक में 2023 विधानसभा चुनाव हेतु नियुक्त जिले की प्रभारी एवं पूर्व सांसद सुश्री मीनाक्षी नटराजन, पार्टी संगठन के जिला प्रभारी प्रभु प्रकाश राठौड़, सह प्रभारी मधु हिरोडकर एवं जिला कांग्रेस अध्यक्ष केसरसिंह डावर शिरकत कर कांग्रेसी नेताओं एवं कार्यकर्ताओं को मार्गदर्शन प्रदान करेगे | बैठक मे विधायक मुकेश पटेल ने बताया कि पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ द्वारा आगामी 09 मई को छिंदवाड़ा जिले के परासिया से महिलाओं को सशक्त एवं समृद्ध बनाने के संकल्प के साथ नारी शक्ति योजना का शुभारंभ किया जा रहा है | यह योजना 2023 मे मप्र मे कांग्रेस की सरकार बनने पर प्रदेश की प्रत्येक महिलाओं को प्रतिमाह 1500 ₹ एवं 500 ₹ मे रसोई गैस सिलेंडर देने के संकल्प के साथ प्रदेश भर मे शुरू की जा रही है | नपा अध्यक्ष सेना पटेल ने उपस्थित कांग्रेसी नेताओं एवं कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वह शहर व ग्रामीण क्षेत्रों से अधिक से अधिक महिलाओ-बहनो को नारी शक्ति सम्मान योजना से जोड़े और इस ऐतिहासिक योजना का लाभ दिलाए | बैठक में जिला कांग्रेस कार्यवाहक अध्यक्ष ओमप्रकाश राठौर ने आगामी 09 मई को होने वाली बैठक की विस्तारपूर्वक जानकारी देते हुवे उक्त बैठक में कांग्रेस के विभिन्न प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से अपील की है कि वह अपने साथियों सहित शिरकत करें |

ये रहे मौजूद

इस अवसर पर जिला संगठन मंत्री खुर्शीद अली दीवान, महिला कांग्रेस प्रदेश संगठन मंत्री रीना चौहान, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष कमलेश पचाया, सेवादल कांग्रेस जिलाध्यक्ष सुरेंद्र चौहान, पिछड़ा वर्ग कांग्रेस प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष राजेंद्र टवली, नपा उपाध्यक्ष साबिर बाबा, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता भूरसिंह डावर, सानी मकरानी, भीमसिंह राठौड़, बारीक़ कुरैशी, सुरेश सारडा, ललित जैन, मुकेश गुप्ता, रियाज मकरानी, पार्षदगण समरथमल राठौड़, दिलीप रावत, कृष्णा मावड़ा, दिलु पटेल, पुष्पराज पटेल, राहुल परिहार, सिंटू जायसवाल, सर्वेश सिसोदिया, कैलाश प्रजापत, दिनेश प्रजापति, चुन्नू चंदेरी, मंसूर मर्चेंट, मोहित कुमरावत, पिंटू राठौड़, नितिन पटेल, माधु भाई, दिनेश साखला सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसी नेता एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे |

पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- +918962423252

सैय्यद राजे सानी उर्फ़ राजू बाबा का दो दिवसीय उर्स 01 जून से     |     स्वास्थ्य के साथ ही शारीरिक सेहत पर भी नकारात्मक असर डालती है – मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्रीमती सीता कनोजे     |     विधायक प्रतिनिधि विशाल रावत द्वारा 14 परिवारों को स्वेच्छा अनुदान राशी के चेक किये वितरित     |     खुसी में मौत को भूले चौर कहावत सच हो गयी ,चोर चोरी के बाद 2 किलोमीटर दूर नशे की हालत में धुत पड़े मिले     |     तेज़ आंधी एवं बवण्डार से हुआ लाखो का नुकसान     |     दो बाईक की जबरजस्त भिड़ंत 4 की मौत तो 3 गंभीर,मृतकों में 3 वर्षीय बालिका भी     |     प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना से जुडे 130 हितग्राहियों को मछली दाना का वितरण किया गया     |     मुख्यमंत्री निकाह योजना के अंतर्गत मुस्लिम लोहार समाज द्वारा सामूहिक निकाह का आयोजन हुआ     |     आम्बूआ मे सर्व आदिवासी समाज की मोजूदगी मे 1 जून को होगा ऐतिहासिक कार्यक्रम वीर शिरोमणी राणा पूंजा भील की मूर्ति की होगी स्थापना     |     मॉं नर्मदा शासकीय महाविद्यालय सोंडवा में मिशन लाइफ स्टाइल फॉर एन्वायरमेंट और मतदाता सूची में नाम जोड़ने के संबंध में कार्यक्रम का आयोजन     |    

error: Content is protected !!