प्लास्टिक का उपयोग नही करने की सभी ले शपथ-कलेक्टर
बड़वानी जिला ब्यूरो पिंकी गुप्ता की रिपोर्ट ✍🏻
बड़वानी भारत सरकार पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय, नई दिल्ली द्वारा चलाई जा रही मिशन लाईफ के अंतर्गत 16 मई से 05 जून तक पर्यावरण जन-जागृति हेतु विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन मध्यप्रदेश में व्यापक स्तर पर किया जाना है। इस हेतु म.प्र. प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड को राज्य हेतु नोडल बनाया गया है। इसके तहत सभी जिले वासी भी यह शपथ ले सामाजिक कार्यो में सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग नही करेंगे क्योकि सामाजिक कार्यो में बढ़ी संख्या में इसका उपयोग होता है जो कि पर्यावरण पर दुष्प्रभाव डालता हैं। कलेक्टर डाॅ. राहुल फटिंग ने उक्त बाते शनिवार को कलेक्टर कार्यालय बड़वानी के सभागृह में आयोजित प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की बैठक के दौरान कही। इस दौरान प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारी ने बताया कि प्रधानमंत्री जी द्वारा देश में मिशन लाईफ के अंतर्गत प्रस्तावित 07 थीम्स निर्धारित किये है। जिसे मिशन लाईफ नाम दिया गया है। उन्होने बताया कि इन थीम्स के अंतर्गत सेव एनर्जी, सेव वाटर, सेव नो सिंगल यूज प्लास्टिक, मिलेट मिशन अभियान, रिड्यूज वेस्ट, हेल्थी लाईस्टाईल अपनाना, रिड्यूज ईलेक्ट्रानिक वेस्ट सम्मिलित है। दिलवाई गई शपथ बैठक के दौरान कलेक्टर ने मिशन लाईफ के अंतर्गत निर्धारित 7 थीम्स के आधार पर सभी को प्रतिज्ञा दिलाई कि वे पर्यावरण को बचाने के लिए अपने दैनिक जीवन में हर संभव बदलाव करते हुए यह वचन देंगे कि अपने परिवार, मित्रों और अन्य लोगों को पर्यावरण के अनुकूल आदतों एवं व्यवहार के महत्व के विषय में सतत् रूप से प्रेरित करेंगे। बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री जगदीश कुमार गोमे सहित अपर कलेक्टर श्री केके मालवीय, संयुक्त कलेक्टर श्री सोहन कनाश, एसडीएम बड़वानी श्री घनश्याम धनगर सहित विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित थे।