सुरक्षा व्यवस्था:शांति व्यवस्था बनाने पुलिस ने संपूर्ण जिले भर में निकाला पैदल मार्च
इरशाद मंसुरी की रिपोर्ट ✍🏻
📱 7869717494
अलीराजपुर:- पुलिस महानिदेशक, मध्यप्रदेश भोपाल के द्वारा प्रदेशव्यापी फलैग मॉर्च हेतु दिये गये निर्देश के पालन मे अलीराजपुर पुलिस के द्वारा दिनांक 06.05.2023 की शाम को संपूर्ण जिलें मे पुलिस बल के द्वारा पैदल फलैग मार्च निकाला गया।
अलीराजपुर पुलिस के द्वारा पैदल मार्च संपूर्ण जिले मे निकाला गया, जिसमे पुलिस अधीक्षक अलीराजपुर श्री हंसराज सिंह के नेतृत्व मे अनुविभागीय अधिकारी पुलिस श्री नीरज नामदेव एवं थाना प्रभारी जोबट श्री विजय देवडा के द्वारा कस्बा जोबट के प्रमुख मार्गों पर पैदल भ्रमण किया गया।जिला मुख्यालय अलीराजपुर मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री एस.आर. सेंगर एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस सुश्री श्रृद्धा सोनकर के नेतृत्व मे कस्बा अलीराजपुर के प्रमुख मार्गों से पुलिस के द्वारा पैदल भ्रमण किया गया। कस्बा नानपुर मे उप पुलिस अधीक्षक अजाक श्री बी0एल0 अटौदे के नेतृत्व मे थाना प्रभारी भूपेन्द्र खरतीया के द्वारा पैदल भ्रमण किया गया तथा कस्बा आजादनगर मे थाना प्रभारी निरीक्षक एस.आर. जमरा के नेतृत्व मे पैदल भ्रमण किया गया।
पुलिस के द्वारा उक्त पैदल भ्रमण का मुख्य उदेश्य असामाजिक तत्वों के प्रति सख्ती, आमजनता में पुलिस के प्रति विश्वास को जगाना एवं किसी भी प्रकार की सूचना से पुलिस को अवगत कराकर पुलिस को सहयोग देना है, ताकि पुलिस के प्रति असामाजिक तत्वों मे भय हो तथा कानून-व्यवस्था की स्थिति सुदृढ बनी रहे।