मेरे जनजातीय क्षेत्र के गरीब आदिवासी बेटे-बेटियों का डॉक्टर बनने का सपना हुआ साकार – राज्यसभा सांसद डॉ. सुमेर सिंह सोलंकी
बड़वानी से जिला ब्यूरो पिंकी गुप्ता की रिपोर्ट ✍🏻
बड़वानी राष्ट्रीय टेस्टिंग एजेंसी द्वारा बड़वानी शहर में संपन्न हुई नीट परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र-छात्राओं का राज्यसभा सांसद डॉ. सुमेरसिंह सोलंकी धर्मपत्नी श्रीमती मंजुला सोलंकी के साथ पहुँचकर बच्चों को तिलक लगाकर एवं गुलाब का पुष्प भेंट कर उनका उत्साहवर्धन किया। रविवार को बड़वानी जिला मुख्यालय पर एमबीबीएस (नीट) परीक्षा दूसरी आयोजित हुई उक्त परीक्षा में 3125 परीक्षार्थी शामिल हुए। राज्यसभा सांसद डॉ. सुमेर सिंह सोलंकी बड़वानी नगर की शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय बड़वानी में धर्मपत्नी श्रीमती मंजुला सोलंकी के साथ पहुँचकर परीक्षार्थियों को तिलक लगाकर एवं पुष्प भेंट कर उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं प्रेषित की। इस दौरान उन्होंने विद्यार्थियों से चर्चा करते हुए बताया कि पूर्व में नीट परीक्षा के लिए इंदौर जैसे बड़े शहरों का चयन करना होता था कई बार पैसे के अभाव में हमारे जनजातीय क्षेत्र के गरीब विद्यार्थी चाहकर भी सम्मिलित नही हो पाते थे किंतु मेरे द्वारा किये गए प्रयासों के परिणाम से अब बड़वानी में केंद्र की शुरुआत होने से निमाड़-मालवा क्षेत्र के आदिवासी विद्यार्थियों और परिजनों को अब इस प्रकार की समस्यओं से निजात मिलेगी। गृह जिले बड़वानी में नीट परीक्षा केंद्र की सौगात देने पर राज्यसभा सांसद डॉ. सुमेर सिंह सोलंकी ने समस्त क्षेत्रवासियों की और से देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र जी मोदी एवं मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह जी चौहान का धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया।