Ad 1

मुख्यमंत्री निकाह योजना के अंतर्गत मुस्लिम लोहार समाज द्वारा सामूहिक निकाह का आयोजन हुआ

पिंकी गुप्ता की रिपोर्ट ✍🏻

बड़वानी:- दिनांक 29/5/2023 को बड़वानी नगर में लोहार समाज द्वारा मुख्यमंत्री निकाह योजना के अंतर्गत मुस्लिम लोहार समाज द्वारा सामूहिक निकाह का आयोजन किया गया इस कार्यक्रम में मध्यप्रदेश से अट्ठारह जोड़ें के अलावा अन्य राज्यों से 15 जोड़ों के मुस्लिम लोहार समाज के लड़का लड़कियों को लाकर कूल 33 जोड़ों का सामूहिक निकाह करवाया गया मुख्यमंत्री निकाह योजना के अंतर्गत बड़वानी जयपुरी लोहार समाज निमाड़ इलाका कमेटी की जेरे सरपरस्ती में यह कार्यक्रम का आयोजन किया जिसमें हजारों की तादाद में समाज जन एकत्रित हुए इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री प्रेम सिंह पटेल और बड़वानी भारतीय जनता पार्टी के जिला अल्पसंख्यक अध्यक्ष आदिल तिगाले बड़वानी नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती अश्विनी निक्कू चौहान सीएमओ और नगर के जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे मुख्यमंत्री निकाह योजना के अंतर्गत बड़वानी जयपुरी लोहार समाज के तसव्वर मिर्जा साहब सद्दाम जॉर्डन जिंदरान सुन्नत मुस्लिम जमात दारुल कजात बड़वानी शहर सदर शौकत अली कुरेशी कुक्षी से बीजेपी के पूर्व पार्षद युसूफ अगवान अब्दुल सादिक चंदेरी समाजसेवी इस्लाम अगवान जी हिम्मतनगर गुजरात सलीम जींदरान सेंधवा इस्माइल कालूत जी खरगोन रफीक देतावत जोबट हकीम मुगल साहब अलीराजपुर कार्यक्रम की मुख्य भूमिका में रहे जिसमें बड़वानी नगर की मुस्लिम समाज द्वारा भी सहयोग किया गया और नगर के सभी वरिष्ठ जनों ने भी इस कार्यक्रम में सहयोग देकर सराहना की इस अवसर पर वहां उपस्थित रहे कैबिनेट मंत्री प्रेम सिंह पटेल पार्षद गण एवं मुस्लिम समाज के पूर्व सदर फरीद मंसूरी जी भी उपस्थित रहे समाजसेवी संगठन और लोहार समाज के सभी पदाधिकारी यो ने कार्यक्रम को सफलता पूर्वक तरीके से करने पर कार्यकर्ताओं को और सभी मीडिया कर्मी साथियों को और शासन-प्रशासन के जिम्मेदार सेवा कर्मियों को बधाई दी

आदि कर्मयोगी अभियान अंतर्गत शिविर का आयोजन, समस्याओं का त्वरित निपटारा करें विभाग -वीरेंद्र सिंह एसडीएम     |     फिस के नाम पर अभिभावकों को धमकाया जाता है फीस जमा ना होने पर बच्चों को घण्टो खड़ा रखकर किया जाता है पड़ताड़ित     |     डीएसपी के पद पर चयनित सुश्री सोनू कनेश का आदिवासी समाज जिला कोर कमेटी ने किया सम्मानित     |     बिजली गुल अलीराजपुर जिले के इन इलाको इश गावो मे रहेगी रविवार को बिजली गुल।     |     ,, सोंडवा महाविद्यालय में जिला स्तरीय वालीबाल प्रतियोगिता आयोजित की गए,,     |     मिशन D3 में कार्य करने वाले हर कार्यकर्ता का होगा सम्मान,     |     महिला अपराध, पॉक्सो एक्ट एवं साइबर अपराध संबंधी प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन     |     पीएम श्री एकीकृत शा. हाई स्कूल थोडसिंधी में हुआ साईकिल वितरण कार्यक्रम, कैबिनेट मंत्री श्री नागरसिंह चौहान रहें उपास्थित      |     अभिमन्यु-3 विशेष जन-जागरूकता अभियान के अंतर्गत मैराथन दौड़ आयोजन     |     अवैध पिस्टल एवं जिंदा राउंड के साथ बदमाश गिरफ्तार,मुखबिर सूचना पर सक्रिय पुलिस कार्रवाई।     |