आधार सेन्टर की समस्या का हुआ निराकरण खबर का असर, कलेक्टर श्री राघवेंद्र सिंह ने आधार सेंटरों की लिस्ट जारी की एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए , देखिए कहा कहा है आधार सेंटर
जुबेर निजामी/मोहम्मद जोबट वाला की रिपोर्ट ✍🏻
अलीराजपुर – खबर का असर अलीराजपुर ब्रेकिंग न्यूज द्वारा आम जन की परेशानी को देखते हुए आधार सेन्टर की समस्या को लेकर खबर प्रकाशित की गयी थी जिसको तत्काल संज्ञान में लेते हुए अलीराजपुर कलेक्टर श्री राघवेंद्र सिंह ने लोक सेवा अधिकारी को निर्देश देकर जिले में संचालित आधार सेंटरों की लिस्ट जारी करने को कहा, एवं निर्देश दिए कि आधार अपडेट में आरही समस्या का तत्काल निराकरण करे, आम जन को परेशानी नही आना चाहिए अलीराजपुर ब्रेकिंग न्यूज अलीराजपुर कलेक्टर राघवेंद्र सिंह का आभार व्यक्त करता है जिन्होंने समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए तुरंत निर्णय लेकर सेवाएं बढ़ाकर समस्या का निराकरण किया।साथ ही सामाजिक कार्यकर्ता अरविंद कनेश ने भी आभार व्यक्त किया।