Ad 1

मानव हित में शिक्षकों की पहल ,ऑक्सीजन प्लांट के लिए की राशि भेंट

कुक्षी – मानव हित के लिए उठते कदमों की दिशा में ट्रायबल वेलफ़ेयर टीचर्स एसोसिएशन ने अपने अब तक के किये अभिनव कार्यों में एक और उपलब्धि जोड़ते हुए एसडीएम विवेककुमार के सत्प्रयासों से कुक्षी में स्थापित होने वाले ऑक्सीजन प्लांट के लिए शिक्षक संवर्ग के साथियों के बड़े योगदान व नियमित शिक्षकों तथा बीईओ महेश चतुर्वेदी के सहयोग से एक ही दिन में मात्र 9 घण्टे में एकत्रित 1 लाख 51 हजार रुपये की राशि रामनवमी के महापर्व व रमजान के पवित्र माह में एसडीएम विवेककुमार व तहसीलदार सुनील कुमार डावर की उपस्थिति में बीएमओ डॉ. अभिषेक रावत को प्रांतीय उपाध्यक्ष मुकेश पाटीदार , तहसील अध्यक्ष शिवराम पाटीदार , ब्लॉक सचिव नारायणसिंह सिसोदिया , कोषाध्यक्ष दरियावसिंह रावत व परामर्शदाता मनोज साधु ने भेंट की । इस कार्य में श्री कैलाश बघेल , सुरेन्द्र गुंजाल , सवानसिंह चौहान , गेलसिंह कन्नौज , नरेन्द्र सिर्वी , हेमन्त चौहान आदि का विशेष सहयोग रहा । इस अवसर पर एसडीएम ने ट्रायबल वेलफ़ेयर टीचर्स एसोसिएशन के अब तक के कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि आपके कार्यों को मैं देखता रहता हूँ आप अपने बैनर पर जनहित के साथ शिक्षा के क्षेत्र में जो कार्य कर रहे हैं वे प्रेरणा देने वाले होकर अत्यन्त सराहनीय हैं ।

एसडीएम विवेककुमार ने कहा कि ऑक्सीजन प्लांट कोरोना के इस संक्रमण काल में ही नहीं अपितु नगर क्षेत्र के लिए भविष्य की एक सौगात होगी जो क्षेत्र के सभी वर्गों के सहयोग से जनसेवा का मार्ग प्रशस्त करेगा । आपने कोरोना संक्रमण काल में तहसीलदार सुनील कुमार डावर , बीएमओ डॉ. अभिषेक रावत व थाना प्रभारी कमलसिंह गेहलोत की क्रियाशीलता की मुक्त कण्ठ से प्रशंसा करते हुए कहा कि अनुभाग के सभी अधिकारी सम्पूर्ण सुव्यस्था के लिए क्षेत्र की रीढ़ की हड्डी होते हैं जिस पर अनुभाग मजबूती के साथ खड़ा होता है ।

➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖

पिकअप और बाइक की जबरदस्त भिडत दो की घटनास्थल पर ही मौत एक गंभीर घायल।     |     हिन्दू धर्म अपने न केवल अपने आधात्मिक ज्ञान बल्कि श्रेष्ठ जीवन पद्धति और वैज्ञानिक ऋषि ज्ञान परंपरा के कारण विश्व मे सर्वस्वीकार्य बन रहा है- डॉ विकास दवे।      |     नोबल चैलेंजर को हराकर गेम स्विंगर ने किया T.C.L. 10 का खिताब अपने नाम     |     मुख्यमंत्री जनकल्याण पर्व एवं विजय दिवस के अवसर पर पुलिस बेंड प्रस्तुति का हुआ आयोजन     |     ग्राम/नगर सुरक्षा समिति के नवीन सदस्‍यों का प्रशिक्षण कार्यक्रम।     |     कांग्रेस की बैठक मे संगठन की सक्रियता ओर मजबूती पर जोर, लक्ष्मणी ओर सोंड़वा मे बैठक आयोजित     |     डॉ बाबासाहेब अंबेडकर के प्रति शासकीय उत्तर आध्यमिक विद्यालय सोरवा मे  विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की।      |     जन जागरूकता अभियान के तहत खाटला बैठक का आयोजन,पुलिस कप्तान अलीराजपुर के द्वारा ग्राम रिछवी मे ली खाटला बैठक।     |     विकासखण्ड स्तरीय दिव्यांग छात्र हेतु कार्यकम का आयोजन हुआ।     |     फिनाइल पीने से दो सगी बहनों की मौत, खेल-खेल में पी लिया काला फिनाइल, फोरेंसिक टीम घटना स्थल पहुंची।     |