Ad 1

कुक्षी के ग्राम जुगतलाई में बिना अनुमति के विवाह के पूर्व समारोह के गुड कार्यक्रम में 50 से अधिक लोग हुए सम्मिलित प्रशासन ने की कार्यवाही

प्रशासन ने घर के मुखिया पर की कार्यवाही

कुक्षी – कुक्षी क्षेत्र में लगातार कोरोना संक्रमण को लेकर जहां प्रशासन क्षेत्रवासियों से घरों में रहने की अपील कर रहा है । वही ग्रामीण क्षेत्रों में कुछ कुछ स्थानों पर शादी ब्याह में भीड़ नजर आ रही है वहीं शादी ब्याह की रस्मों को लेकर कोविड नियमों का पालन नहीं किया जा रहा है वहीं आज दिनांक 22/4/2021 को कुक्षी क्षेत्र के ग्राम जुगतलइ में विवाह समारोह के पूर्व गुड़ कार्यक्रम के दौरान बिना अनुमति से कार्यक्रम के दौरान 50 से अधिक व्यक्तियों के सम्मिलित होने पर कार्रवाई की गई ।

ग्राम जुकतलइ में ग्रामवासियों की शिकायत पर तहसीलदार सुनील कुमार डावर ने मौका स्थल पर राजस्व विभाग की टीम ने पहुंचकर पाया जहां कार्यक्रम में बिना अनुमति के कार्यक्रम किया जा रहा था । वही 50 से अधिक व्यक्ति सम्मिलित हुए एवं कोविड-19 का पालन नहीं किया जा रहा था जिस पर परिवार के मुखिया को कुक्षी पुलिस थाने पर लाया गया तथा कार्यवाही करवाई गई ।

कोविड-19 का उल्लंघन करने पर पुलिस थाना कुक्षी में विवाह समारोह के पूर्व गुड़ कार्यक्रम में घर के मुखिया कालू सिंह के विरुद्ध पुलिस ने कार्यवाही की ।

तहसीलदार सुनील कुमार डावर ने समस्त क्षेत्रवासियों से अपील करते हुए कहा कोरोना संक्रमण के चलते सार्वजनिक कार्यक्रमों को लेकर सभी व्यक्ति अनुमति लें एवं कोविड-19 का पालन करें । अन्यथा कार्यवाही होगी थाना प्रभारी कुक्षी कमल गहलोत ने बताया कोविड. नियमों का उल्लंघन किए जाने पर आज घर के मुखिया पर धारा 188 के अंतर्गत प्रकरण दर्ज किया गया।

पिकअप और बाइक की जबरदस्त भिडत दो की घटनास्थल पर ही मौत एक गंभीर घायल।     |     हिन्दू धर्म अपने न केवल अपने आधात्मिक ज्ञान बल्कि श्रेष्ठ जीवन पद्धति और वैज्ञानिक ऋषि ज्ञान परंपरा के कारण विश्व मे सर्वस्वीकार्य बन रहा है- डॉ विकास दवे।      |     नोबल चैलेंजर को हराकर गेम स्विंगर ने किया T.C.L. 10 का खिताब अपने नाम     |     मुख्यमंत्री जनकल्याण पर्व एवं विजय दिवस के अवसर पर पुलिस बेंड प्रस्तुति का हुआ आयोजन     |     ग्राम/नगर सुरक्षा समिति के नवीन सदस्‍यों का प्रशिक्षण कार्यक्रम।     |     कांग्रेस की बैठक मे संगठन की सक्रियता ओर मजबूती पर जोर, लक्ष्मणी ओर सोंड़वा मे बैठक आयोजित     |     डॉ बाबासाहेब अंबेडकर के प्रति शासकीय उत्तर आध्यमिक विद्यालय सोरवा मे  विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की।      |     जन जागरूकता अभियान के तहत खाटला बैठक का आयोजन,पुलिस कप्तान अलीराजपुर के द्वारा ग्राम रिछवी मे ली खाटला बैठक।     |     विकासखण्ड स्तरीय दिव्यांग छात्र हेतु कार्यकम का आयोजन हुआ।     |     फिनाइल पीने से दो सगी बहनों की मौत, खेल-खेल में पी लिया काला फिनाइल, फोरेंसिक टीम घटना स्थल पहुंची।     |