कुक्षी के ग्राम जुगतलाई में बिना अनुमति के विवाह के पूर्व समारोह के गुड कार्यक्रम में 50 से अधिक लोग हुए सम्मिलित प्रशासन ने की कार्यवाही
प्रशासन ने घर के मुखिया पर की कार्यवाही
कुक्षी – कुक्षी क्षेत्र में लगातार कोरोना संक्रमण को लेकर जहां प्रशासन क्षेत्रवासियों से घरों में रहने की अपील कर रहा है । वही ग्रामीण क्षेत्रों में कुछ कुछ स्थानों पर शादी ब्याह में भीड़ नजर आ रही है वहीं शादी ब्याह की रस्मों को लेकर कोविड नियमों का पालन नहीं किया जा रहा है वहीं आज दिनांक 22/4/2021 को कुक्षी क्षेत्र के ग्राम जुगतलइ में विवाह समारोह के पूर्व गुड़ कार्यक्रम के दौरान बिना अनुमति से कार्यक्रम के दौरान 50 से अधिक व्यक्तियों के सम्मिलित होने पर कार्रवाई की गई ।
ग्राम जुकतलइ में ग्रामवासियों की शिकायत पर तहसीलदार सुनील कुमार डावर ने मौका स्थल पर राजस्व विभाग की टीम ने पहुंचकर पाया जहां कार्यक्रम में बिना अनुमति के कार्यक्रम किया जा रहा था । वही 50 से अधिक व्यक्ति सम्मिलित हुए एवं कोविड-19 का पालन नहीं किया जा रहा था जिस पर परिवार के मुखिया को कुक्षी पुलिस थाने पर लाया गया तथा कार्यवाही करवाई गई ।
कोविड-19 का उल्लंघन करने पर पुलिस थाना कुक्षी में विवाह समारोह के पूर्व गुड़ कार्यक्रम में घर के मुखिया कालू सिंह के विरुद्ध पुलिस ने कार्यवाही की ।
तहसीलदार सुनील कुमार डावर ने समस्त क्षेत्रवासियों से अपील करते हुए कहा कोरोना संक्रमण के चलते सार्वजनिक कार्यक्रमों को लेकर सभी व्यक्ति अनुमति लें एवं कोविड-19 का पालन करें । अन्यथा कार्यवाही होगी थाना प्रभारी कुक्षी कमल गहलोत ने बताया कोविड. नियमों का उल्लंघन किए जाने पर आज घर के मुखिया पर धारा 188 के अंतर्गत प्रकरण दर्ज किया गया।