Ad2
Banner1

मामला सिर में लोहे की रॉड मारने का

 

दो आरोपियों को 27 माह की कैद,और जुर्माना

बड़ावनी अंजड़- न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी अमूल मंडलोई के न्यायालय के द्वारा फरवरी 2013 के एक गंभीर मारपीट के मामले में दो आरोपियों को कठोर सजा से दण्डित किया है

न्यायालय द्वारा बिलवा रोड निवासीआरोपीगण अर्जुनसिंह पुत्र गणेश एवं निर्मल पुत्र अर्जुन दोनों पिता-पुत्र को अपराध का दोषी करार देते हुए प्रत्येक को दो अलग अलग धाराओं में 27 माह का सश्रम कारावास एवम प्रत्येक को दो-दो हजार रुपये के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया साथ ही अर्थदण्ड की राशि न्यायालय में जमा नही करवाने पर प्रत्येक को पाँच-पाँच माह का अतिरिक्त कारावास भुगताये जाने का भी आदेश प्रदान किया गया।

अभियोजन अधिकारी अकरम मंसूरी द्वारा बताया गया कि घटना वाले दिन दोनों पिता-पुत्र ने फरियादी योगेश उसके मकान के सामने गली की नाली साफ कर रहा था तभी दोनों आरोपियो ने वँहा पहुँचकर उसे नाली साफ करने से मना करते हुए उसे माँ बहन की अश्लील गालीयाँ देते हुए आरोपी अर्जुन ने लोहे की रॉड योगेश के सिर में मार दी थी, झगड़े में बीचबचाव करने विजयसिंह आया था तो आरोपी निर्मल ने उसके सिर में फावड़ा मार दिया था।

फरियादी योगेश के सिर में लोहे की रॉड लगने से उसके सिर की हड्डी टूट गई थी जिसका इलाज बड़वानी व मुम्बई के अस्पतालों में हुआ था,अभियोजन के द्वारा प्रकरण के चलने के दौरान न्यायालय के समक्ष फरियादी योगेश के मुम्बई में हुए ईलाज़ की सिटी स्कैन रिपोर्ट और अन्य दस्तावेज प्रस्तुत किये थे,न्यायालय द्वारा प्रकरण में संलग्न किये गए,उन्ही चिकित्सकीय दस्तावेजो के आधार पर फरियादी योगेश के सिर पर आरोपियों द्वारा लोहे की रॉड से गंभीर चौट पहुँचाना प्रमाणित माना है।

न्यायालय के समक्ष अभियोजन की और से फरियादी योगेश आहत विजयसिंह,व अन्य गवाह प्रस्तुत किये गए थे । गवाहों द्वारा पूरी घटना न्यायालय के समक्ष बताई गई जिसके आधार पर न्यायालय द्वारा आरोपियों को सख्त सजा दी गई है।

घटना की रिपोर्ट पुलिस थाना अंजड पर की गई थी जँहा से पुलिस मामले का अनुसन्धान कर आरोपियों के विरुद्ध अभियोग पत्र न्यायालय में प्रस्तुत किया था।

पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- +918962423252

अलीराजपुर पब्लिक स्कूल में मनाया गया शिक्षक दिवस,नन्हे मुन्ने बच्चे ने शिक्षकों को दिए उपहार     |     अलीराजपुर पुलिस द्वारा ग्राम रामसिह की चोकी में संचालित शासकिय हाई स्कुल विद्यार्थियों व शिक्षको ने पुलिस लाईन और थाना कोतवाली का भ्रमण किया     |     थाना कोतवाली ,चांदपुर व आम्बुआ थाना क्षेत्र में की गई चोरियों का खुलासा     |     गुलशने मदीना कमेटी का पुनः गठन सर्वसम्मति से गोलू मंसुरी सदर नयुक्त     |     जिला अस्पताल की सेप्टी ऑडिट, सीसीटीवी कैमरे बढ़ेंगे, सूचना पर तत्काल पुलिस पहुंचेगी।     |     अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद,अलीराजपुर इकाई की बैठक सम्पन्न हुई। किसे क्या मिला दायित्व देखे।      |     मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद जिला अलीराजपुर से जुड़ा BSW व MSW पाठ्यक्रम अब राम भरोसे होते जा रहा है – कादु सिंह डुडवे पूर्व छात्र     |     पुलिस अधीक्षक राजेश व्यास ने SDOP जोबट कार्यालय में थाना प्रभारियों की ली बैठक लंबित अपराधों के निराकरण हेतु दिये दिशा-निर्देश     |     युवती की चाकू गोदकर हत्या, आरोपी युवक ने युवती पर चाकू से तीन वार किये।     |     पुलिस अधीक्षक ने सराहनीय कार्य के पुलिस अधिकारी /कर्मचारीयों को प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित,बोले- इससे बढ़ता है। मनोबल     |