Ad2
Banner1

10 मई से प्रारंभ होगा मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान का द्वितीय चरण

बड़वानी से जिला ब्यूरो पिंकी गुप्ता की रिपोर्ट ✍🏻

बड़वानी मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान का द्वितीय चरण 10 मई से 25 मई तक जिले में भी चलाया जायेगा। इस अभियान अंतर्गत 15 विभागों की 67 सेवाओं का लाभ पात्र हितग्राहियों को दिया जायेगा। अतः सभी विभागीय अधिकारी अपने विभाग की सेवाओं की कार्ययोजना तैयार कर ले। क्योकि इस बार कार्यालय में ही शिविर लगाकर हितग्राहियों को लाभान्वित किया जायेगा। कलेक्टर डाॅ. राहुल फटिंग ने उक्त बाते शनिवार को कलेक्टर कार्यालय बड़वानी में आयोजित बैठक के दौरान उक्त बाते जिला अधिकारियों एवं वीसी के माध्यम से जुड़े खण्ड स्तरीय अधिकारियों से कही। इस दौरान कलेक्टर ने यह भी निर्देशित किया कि सभी विभाग जिनकी सेवाएं जनसेवा अभियान में सम्मिलित है, वे अपने पेण्डिंग आवेदनों की स्क्रूटनी कर ले एवं उनमें जो कमियां है, उन्हे पूरा कर हितग्राही को अभियान के दौरान लाभान्वित करे। बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री जगदीश कुमार गोमे सहित अपर कलेक्टर श्री केके मालवीय, संयुक्त कलेक्टर श्री सोहन कनाश, एसडीएम बड़वानी श्री घनश्याम धनगर सहित विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित थे। जिला परिवहन अधिकारी के वेतन काटने के दिये निर्देश बैठक के दौरान जिला परिवहन अधिकारी श्री नंदलाल गामड़ के बिना सूचना के अनुपस्थित रहने पर कलेक्टर ने कारण बताओं सूचना पत्र जारी करने के निर्देश के साथ ही तीन दिवस का वेतन काटने के भी निर्देश दिये। इन विभागों की सेवाएं दी जायेगी जनसेवा अभियान के द्वितीय चरण में मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के द्वितीय चरण में राजस्व विभाग की चालू खसरा खतोनी एवं नक्शा की प्रतिलिपियां प्रदाय, अविवादित नामांतरण एवं बंटवारा, सामान्य प्रशासन विभाग की स्थानीय निवासी, आय एवं जाति प्रमाण पत्र प्रदाय करना, जाति प्रमाण पत्र में जन्मतिथि आधार एवं समग्र में सुधार, आर्थिक रूप से कमजोर अभ्यर्थियों को आय एवं सम्पत्ति का प्रमाण पत्र, नगरीय विकास एवं आवास विभाग की नल कनेक्श मांग आवेदन, नगरीय क्षेत्रों में हेण्डपंप एवं टयूबवेल सुधार, भवन अनुज्ञा प्रमाण पत्र, फायर एनओसी अस्थाई एवं नवीनीकरण, टेªड लायेंस, विकास अनुज्ञा, अविवादित संपत्ति का हस्तांतरण एवं नामांतरण, भवन निर्माण हेतु स्वीकृति आदेश, नो ड्यूज प्रमाण पत्र, नवीन सीवर कनेक्शन, भवन अनुज्ञा पूर्णता प्रमाण पत्र, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की ग्रामीण क्षेत्रों में भवन निर्माण हेतु अनुज्ञा, योजना एवं सांख्यिकी विभाग की जन्म, मृत्यु, विवाह पंजीयन, जन्म प्रमाण पत्र में नाम जोड़ना, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की विकलांगता प्रमाण पत्र, आवेदक की आयु का चिकित्सीय सत्यापन, मुख्यमंत्री बाल हदय उपचार योजना के प्रकरण स्वीकृत करना, उर्जा विभाग की शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में नीवन कनेक्शन, स्थाई नवीन कनेक्शन, मीटर सर्विस लाई की शिफ्टिंग, श्रम विभाग की प्रसूति सहायता, विवाह सहायता, अंत्येष्ठि एवं अनुग्रह सहायता, निर्माण कार्य के दौरान दुर्घटना में अपंगता की स्थिति में आर्थिक सहायता, राज्य एवं संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा में सफलता पर पुरस्कार योनजा, आदिम जाति कल्याण विभाग की मध्यप्रदेश अनुसूचित जाति/जनजाति आकस्मिकता योजना नियम के अंतर्गत राहत प्राप्त न होने संबंधी आवेदन, उच्च शिक्षा विभाग की नामांकन, डुप्लीकेट अंकसूची, अंकसूची में सुधार, स्थानांतरण प्रमाण पत्र, चरित्र प्रमाण पत्र, मध्यप्रदेश राज्य कृषि विपणन बोर्ड की हम्माल, तुलवाटी एवं व्यापारी पक्का आढ़तिया, फल-सब्जी व्यापारी, विनिर्माता को अनुज्ञप्ति प्रदान करना, सहकारिता विभाग की किसान के्रडिट कार्ड के तहत साख पत्र जारी एवं नवीनीकरण करना, तकनीकी शिक्षा कौशल विकास एवं रोजगार विभाग की स्थायी एवं अस्थायी उपाधि प्रमाण पत्र, माइग्रेशन प्रमाण पत्र, अंकसूची एवं अन्य प्रमाण पत्रो में नाम सुधार, उद्यानिकी विभाग की फल-पौधा रोपणी की अनुज्ञप्ति जारी एंव नवीनीकरण करना, परिवहन विभाग की लर्निंग एवं नवीनीकरण के ड्रायविंग लायसंेस जारी करना तथा वाहन पंजीयन का नवीनीकरण की सेवाएं दी जायेगी।

पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- +918962423252

अलीराजपुर पब्लिक स्कूल में मनाया गया शिक्षक दिवस,नन्हे मुन्ने बच्चे ने शिक्षकों को दिए उपहार     |     अलीराजपुर पुलिस द्वारा ग्राम रामसिह की चोकी में संचालित शासकिय हाई स्कुल विद्यार्थियों व शिक्षको ने पुलिस लाईन और थाना कोतवाली का भ्रमण किया     |     थाना कोतवाली ,चांदपुर व आम्बुआ थाना क्षेत्र में की गई चोरियों का खुलासा     |     गुलशने मदीना कमेटी का पुनः गठन सर्वसम्मति से गोलू मंसुरी सदर नयुक्त     |     जिला अस्पताल की सेप्टी ऑडिट, सीसीटीवी कैमरे बढ़ेंगे, सूचना पर तत्काल पुलिस पहुंचेगी।     |     अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद,अलीराजपुर इकाई की बैठक सम्पन्न हुई। किसे क्या मिला दायित्व देखे।      |     मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद जिला अलीराजपुर से जुड़ा BSW व MSW पाठ्यक्रम अब राम भरोसे होते जा रहा है – कादु सिंह डुडवे पूर्व छात्र     |     पुलिस अधीक्षक राजेश व्यास ने SDOP जोबट कार्यालय में थाना प्रभारियों की ली बैठक लंबित अपराधों के निराकरण हेतु दिये दिशा-निर्देश     |     युवती की चाकू गोदकर हत्या, आरोपी युवक ने युवती पर चाकू से तीन वार किये।     |     पुलिस अधीक्षक ने सराहनीय कार्य के पुलिस अधिकारी /कर्मचारीयों को प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित,बोले- इससे बढ़ता है। मनोबल     |