Ad 1

कुक्षी के ग्राम जुगतलाई में बिना अनुमति के विवाह के पूर्व समारोह के गुड कार्यक्रम में 50 से अधिक लोग हुए सम्मिलित प्रशासन ने की कार्यवाही

प्रशासन ने घर के मुखिया पर की कार्यवाही

कुक्षी – कुक्षी क्षेत्र में लगातार कोरोना संक्रमण को लेकर जहां प्रशासन क्षेत्रवासियों से घरों में रहने की अपील कर रहा है । वही ग्रामीण क्षेत्रों में कुछ कुछ स्थानों पर शादी ब्याह में भीड़ नजर आ रही है वहीं शादी ब्याह की रस्मों को लेकर कोविड नियमों का पालन नहीं किया जा रहा है वहीं आज दिनांक 22/4/2021 को कुक्षी क्षेत्र के ग्राम जुगतलइ में विवाह समारोह के पूर्व गुड़ कार्यक्रम के दौरान बिना अनुमति से कार्यक्रम के दौरान 50 से अधिक व्यक्तियों के सम्मिलित होने पर कार्रवाई की गई ।

ग्राम जुकतलइ में ग्रामवासियों की शिकायत पर तहसीलदार सुनील कुमार डावर ने मौका स्थल पर राजस्व विभाग की टीम ने पहुंचकर पाया जहां कार्यक्रम में बिना अनुमति के कार्यक्रम किया जा रहा था । वही 50 से अधिक व्यक्ति सम्मिलित हुए एवं कोविड-19 का पालन नहीं किया जा रहा था जिस पर परिवार के मुखिया को कुक्षी पुलिस थाने पर लाया गया तथा कार्यवाही करवाई गई ।

कोविड-19 का उल्लंघन करने पर पुलिस थाना कुक्षी में विवाह समारोह के पूर्व गुड़ कार्यक्रम में घर के मुखिया कालू सिंह के विरुद्ध पुलिस ने कार्यवाही की ।

तहसीलदार सुनील कुमार डावर ने समस्त क्षेत्रवासियों से अपील करते हुए कहा कोरोना संक्रमण के चलते सार्वजनिक कार्यक्रमों को लेकर सभी व्यक्ति अनुमति लें एवं कोविड-19 का पालन करें । अन्यथा कार्यवाही होगी थाना प्रभारी कुक्षी कमल गहलोत ने बताया कोविड. नियमों का उल्लंघन किए जाने पर आज घर के मुखिया पर धारा 188 के अंतर्गत प्रकरण दर्ज किया गया।

ग्राम सभा का गठन किया गया, उडन चापरी फलिया की नवीन पेसा ग्राम सभा का गठन किया गया।     |     रिबोर के बाद भी नहीं निकला पुराना बस स्टैंड पर पानी, आम्बूआ मे पानी की किल्लत अभी भी बरकरार     |     शव मिलने से फेली सनसनी तालाब में अज्ञात व्यक्ति की लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई।     |     6 साल के बच्चे ने रखा 14 घंटे का रोजा, रमजान के सभी रोजे रखना चाहता है हुसैन निजामी     |     दाऊदी बोहरा समुदाय ने भारत में गौरैया संरक्षण के प्रयासों को फिर से शुरू किया     |     आलीराजपुर जिले से 34 युवाओं का पुलिस आरक्षक के पद पर हुआ हैं चयन आकास संगठन दी बधाई     |     पत्थर मारकर महिला का सर फोडा, गंभीर घायल महिला का जिला चिकित्सालय मे उपचार जारी।     |     टेक्टर चालक ने बाईक सवार को रोन्दा बाईक सवार युवक की मोके पर हुई दर्दनाक मौत।     |     तेज आवाज में बजाने पर भाबरा थाने में हुए दो DJ. जप्त कर की गयी कार्यवाही।     |     अलीराजपुर भगोरिया मेले के दौरान यातायात व्यवस्था, यातायात प्रतिबंध एवं मार्ग परिवर्तन, अ सुविधाओ से बचने के लिए  देखे इस खबर को।     |