बाग में कुक्षी पुल के निकट कार की टक्कर से बाइक सवार 60 वर्षीय बुजुर्ग घायल, आरोपी कार चालक फरार
कुक्षी- बाग में आज दिनांक 17/7/2021 को शाम 5 बजे बाग की ओर जा रही मारुति वैगन आर कार चालक ने कुक्षी की ओर जा रहे उदा जी पिता हिरा जी सिरवी उम्र 60 वर्ष निवासी बाग को टक्कर मार दी जिससे 60 वर्षीय बुजुर्ग घायल हो गया घटना के बाद आरोपी कार चालक मौके से फरार हो गया वहीं बाग बाईपास पर अपनी कार छोड़कर भाग गया घायल का उपचार बाघ स्वास्थ्य केंद्र पर किया जा रहा है मारुति की टक्कर से बुजुर्ग को हाथ पैर सिर में चोटे आई हैं स्वास्थ्य केंद्र में उपचार किया जा रहा है घटना की जानकारी मिलते ही बाघ पुलिस मौके पर पहुंची इस मामले में पुलिस की कार्यवाही जारी है।