निलंबित पटवारी व सामाजिक कार्यकर्ता नितेश अलावा के समर्थन में आदिवासी छात्र संगठन
आदिवासी छात्र संगठन के अध्यक्ष सलाम सोलंकी ने कहा कि बहाली के लिए संगठन हर मोर्चे पर लड़ने को तैयार
अनुविभागीय अधिकारी जोबट द्वारा जोबट तहसील के प.ह.न.62 , बड़ी खट्टाली में पदस्थ पटवारी श्री नितेश अलावा को नेमावर जिला देवास, मानपुर जिला इंदौर व कसरावद जिला खरगोन के आदिवासी सम्मेलन में असंसदीय भाषा के साथ लोगो को भड़काने के का आरोप लगाते हुए है निलंबित कर दिया।
सामाजिक कार्यकर्ता एव पेशे से पटवारी नितेश अलावा के समर्थन में आदिवासी छात्र संगठन भी आ गया है, अलीराजपुर ACS अध्यक्ष सालम सोलकी ने स्पष्ट किया कि ACS पटवारी नितेश अलावा के साथ है।
छात्र संगठन का मानना है कि नितेश अलावा ने आदिवासियों के मुद्दों पर हमेशा संविधान के दायरे में रहकर बात की है। सरकार नेमावर के बलात्कारियों व मानपुर की अजनार नदी में जहरीला पानी मिलने वाले अपराधियो को बचाने के लिए इन मुद्दों पर आवाज उठाने वाले कर्मचारियों को राजनीतिक सड़यंत्र के जरिये दबा रही है।
बिना किसी कारण बताओ सूचना पत्र जारी किए बिना, जवाब जाने बिना जोबट sdm द्वारा एक तरफ कार्यावाही की गई जो कि न्यायोचित नही है।
आदिवासी छात्र संगठन दिनांक 18/07/2021 को जोबट में होने वाला ज्ञापन व धरना प्रदर्शन में शामिल होगा व पटवारी नितेश अलावा की बहाली की मांग करेगा, इसके साथ ही जोबट sdm व जिला कलेक्टर को हटाने की मांग करेगा जो पाचवी अनुसूची क्षेत्र में रहते हुए न तो आदिवासी मुद्दे के प्रति संवेदनशील है न ही आदिवासियों की भाषा संस्कृति का ज्ञान है।