Ad 1

अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों को धर्म का सर्टिफिकेट लेकर चलना होगा क्या, शिवराज सिंह चौहान जवाब दें — जहीर मुगल

मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी सचिव जहीर मुगल ने कहा की गुंडो को गाड़ देने की झूठी बयानबाजी कर लोकप्रियता हासिल करने वाले मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान आखिर कब तक आरोपियों को संरक्षण देते रहेंगे। अभी कुछ दिन पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज चौहान ने बयान जारी करते हुए कहा था कि गुंडे मवाली एवं आपराधिक तत्व या तो मेरा प्रदेश छोड़ दो या गुंडागर्दी बंद कर दो, वरना जमीन में दफन कर दूंगा। आज प्रदेश भी वही है और मुख्यमंत्री भी वही है। गुंडाराज सुधारने की बात तो छोड़िए प्रदेश में चारों ओर अराजकता फैली हुई है। कुछ दिन पूर्व इंदौर में अल्पसंख्यक समुदाय के चूड़ी बेचने व्यक्ति के साथ मारपीट का मामला हुआ।

उसके कुछ दिन बाद हाटपिपलिया में फिर यह घटना आपराधिक प्रवत्ति के गुंडों ने अंजाम दी। आखिर इन गुंडों का सरपरस्त कौन है ? कौन इनको संरक्षण दे रहा है..? मैं मुख्यमंत्री शिवराज चौहान से पूछता हूं कि इन पर कोई कार्रवाई भी होगी या यह बयान भी मुख्यमंत्री की घोषणाओं की तरह हवाबाजी ही सिद्ध होगा। शिवराज जी सुन लो अगर समय रहते इन अपराधिक तत्वों पर कार्यवाही नहीं की गई तो हम पूरे प्रदेश में सरकार के खिलाफ महा आंदोलन करेंगे।

आदि कर्मयोगी अभियान अंतर्गत शिविर का आयोजन, समस्याओं का त्वरित निपटारा करें विभाग -वीरेंद्र सिंह एसडीएम     |     फिस के नाम पर अभिभावकों को धमकाया जाता है फीस जमा ना होने पर बच्चों को घण्टो खड़ा रखकर किया जाता है पड़ताड़ित     |     डीएसपी के पद पर चयनित सुश्री सोनू कनेश का आदिवासी समाज जिला कोर कमेटी ने किया सम्मानित     |     बिजली गुल अलीराजपुर जिले के इन इलाको इश गावो मे रहेगी रविवार को बिजली गुल।     |     ,, सोंडवा महाविद्यालय में जिला स्तरीय वालीबाल प्रतियोगिता आयोजित की गए,,     |     मिशन D3 में कार्य करने वाले हर कार्यकर्ता का होगा सम्मान,     |     महिला अपराध, पॉक्सो एक्ट एवं साइबर अपराध संबंधी प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन     |     पीएम श्री एकीकृत शा. हाई स्कूल थोडसिंधी में हुआ साईकिल वितरण कार्यक्रम, कैबिनेट मंत्री श्री नागरसिंह चौहान रहें उपास्थित      |     अभिमन्यु-3 विशेष जन-जागरूकता अभियान के अंतर्गत मैराथन दौड़ आयोजन     |     अवैध पिस्टल एवं जिंदा राउंड के साथ बदमाश गिरफ्तार,मुखबिर सूचना पर सक्रिय पुलिस कार्रवाई।     |