Ad 1

अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों को धर्म का सर्टिफिकेट लेकर चलना होगा क्या, शिवराज सिंह चौहान जवाब दें — जहीर मुगल

मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी सचिव जहीर मुगल ने कहा की गुंडो को गाड़ देने की झूठी बयानबाजी कर लोकप्रियता हासिल करने वाले मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान आखिर कब तक आरोपियों को संरक्षण देते रहेंगे। अभी कुछ दिन पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज चौहान ने बयान जारी करते हुए कहा था कि गुंडे मवाली एवं आपराधिक तत्व या तो मेरा प्रदेश छोड़ दो या गुंडागर्दी बंद कर दो, वरना जमीन में दफन कर दूंगा। आज प्रदेश भी वही है और मुख्यमंत्री भी वही है। गुंडाराज सुधारने की बात तो छोड़िए प्रदेश में चारों ओर अराजकता फैली हुई है। कुछ दिन पूर्व इंदौर में अल्पसंख्यक समुदाय के चूड़ी बेचने व्यक्ति के साथ मारपीट का मामला हुआ।

उसके कुछ दिन बाद हाटपिपलिया में फिर यह घटना आपराधिक प्रवत्ति के गुंडों ने अंजाम दी। आखिर इन गुंडों का सरपरस्त कौन है ? कौन इनको संरक्षण दे रहा है..? मैं मुख्यमंत्री शिवराज चौहान से पूछता हूं कि इन पर कोई कार्रवाई भी होगी या यह बयान भी मुख्यमंत्री की घोषणाओं की तरह हवाबाजी ही सिद्ध होगा। शिवराज जी सुन लो अगर समय रहते इन अपराधिक तत्वों पर कार्यवाही नहीं की गई तो हम पूरे प्रदेश में सरकार के खिलाफ महा आंदोलन करेंगे।

अलीराजपुर ब्लॉक के ग्रामीण अंचल की सांदीपनी (सी एम राईस) स्कूल खंडाला का हाई स्कूल परिणाम 100% रहा      |     सांसद श्रीमती अनीता चौहान की अध्यक्षता में दिशा बैठक सम्पन्न हुई     |     तेज आवाज में बजाने पर भाबरा थाने में हुए दो DJ. जप्त कर की गयी कार्यवाही।     |     ग्राम सभा का गठन किया गया, उडन चापरी फलिया की नवीन पेसा ग्राम सभा का गठन किया गया।     |     रिबोर के बाद भी नहीं निकला पुराना बस स्टैंड पर पानी, आम्बूआ मे पानी की किल्लत अभी भी बरकरार     |     शव मिलने से फेली सनसनी तालाब में अज्ञात व्यक्ति की लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई।     |     6 साल के बच्चे ने रखा 14 घंटे का रोजा, रमजान के सभी रोजे रखना चाहता है हुसैन निजामी     |     दाऊदी बोहरा समुदाय ने भारत में गौरैया संरक्षण के प्रयासों को फिर से शुरू किया     |     विश्‍व रेडक्रास दिवस के उपलक्ष्‍य में रक्‍तदान शिविर का सफल आयोजन हुआ      |     आलीराजपुर जिले से 34 युवाओं का पुलिस आरक्षक के पद पर हुआ हैं चयन आकास संगठन दी बधाई     |