अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों को धर्म का सर्टिफिकेट लेकर चलना होगा क्या, शिवराज सिंह चौहान जवाब दें — जहीर मुगल
मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी सचिव जहीर मुगल ने कहा की गुंडो को गाड़ देने की झूठी बयानबाजी कर लोकप्रियता हासिल करने वाले मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान आखिर कब तक आरोपियों को संरक्षण देते रहेंगे। अभी कुछ दिन पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज चौहान ने बयान जारी करते हुए कहा था कि गुंडे मवाली एवं आपराधिक तत्व या तो मेरा प्रदेश छोड़ दो या गुंडागर्दी बंद कर दो, वरना जमीन में दफन कर दूंगा। आज प्रदेश भी वही है और मुख्यमंत्री भी वही है। गुंडाराज सुधारने की बात तो छोड़िए प्रदेश में चारों ओर अराजकता फैली हुई है। कुछ दिन पूर्व इंदौर में अल्पसंख्यक समुदाय के चूड़ी बेचने व्यक्ति के साथ मारपीट का मामला हुआ।
उसके कुछ दिन बाद हाटपिपलिया में फिर यह घटना आपराधिक प्रवत्ति के गुंडों ने अंजाम दी। आखिर इन गुंडों का सरपरस्त कौन है ? कौन इनको संरक्षण दे रहा है..? मैं मुख्यमंत्री शिवराज चौहान से पूछता हूं कि इन पर कोई कार्रवाई भी होगी या यह बयान भी मुख्यमंत्री की घोषणाओं की तरह हवाबाजी ही सिद्ध होगा। शिवराज जी सुन लो अगर समय रहते इन अपराधिक तत्वों पर कार्यवाही नहीं की गई तो हम पूरे प्रदेश में सरकार के खिलाफ महा आंदोलन करेंगे।