जोबट विधानसभा के युवा नेता दीपक भूरिया ने कहा बढ़ती महगाई को लेकर मुख्यमंत्री को काले झंडे दिखा कर करेंगे विरोध
अखलाक नवाबी के साथ अरशद खान की रिपोर्ट ✍🏻
चन्द्रशेखर आजाद नगर में आरहे तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को काले झण्डे दिखाने की बात जोबट विधानसभा के युवा नेता ने कहा भाजपा शासन मे हर वर्ग का इंसान परेशान है बढ़ते डीजल पेट्रोल के दाम, तेल के दाम हर जगह मेहंगाइ की मार है!
जिससे सब से ज्यादा हमारे किसान परेशान है किसान जो हमे अन् देता है उन्हे अपनी मेहनत का भी पैसा नही मिल पा रहा है
बीते दिन भोपाल मे हमारी बहने चयनित शिक्षको के कर बर्बरता पूर्व व्यवहार किया साथ ही युवा लोगो को बुरी तरह पिटा गया हम इस का पूरी तरह से विरोध करते है हम सभी को मिल कर इस तनाशाही सरकार के खिलाफ मिल कर आवाज उठानी होगी साथी आने वाले युवाओ के भविस्य के लिए लड़ना होगा भाजपा सरकार को सिर्फ प्रदेश के युवाओ पर लाठी चार्ज करना आते उन्हे बेरोजगार एवं नोकरी देना नही आती !