जोबट उप चुनाव मे उलट फेर शुरु महिला कांग्रेस नेत्री प्रदेश महासचिव ने निर्दलीय चुनाव लड़ने के लिए भरा नामांतरण फार्म
अलीराजपुर जोबट उप चुनाव मे कही मोड देखने को मिल रहे है वही बीजेपी से उठे बगावती दौर के बाद अब कांग्रेस मे भी बगावत शुरु हो गयी है वही कांग्रेस की नेत्री शोभना ओंकार जो की प्रदेश महिला महासचिव के पद पर वर्तमान मे पदस्थ है देखते ही देखते आज निर्दलीय फार्म भरकर अपनी दावेदारी पेश कर चुनाव लड़ने के लिये मैदान मे खडी है।
देखना यह है की पार्टी हाईकमान शोभना ओंकार को मनाने मे कहा तक सफल हो पाती है या फिर वो चुनाव मे मैदान मे जो कर अपने मुद्दों को लेकर उतारेगी आपको बता दे शोभना ओंकार एक निडर और सक्रिय कार्यकर्ता है जो वर्तमान मे कोरोना काल मे एक समाज सेवी की भुमिका मे भी नजर आई थी।
गरीबों व जरूरतमंदों के लिए देवदूत साबित हुई ओंकार
कई चुनौतियां का करना पड़ा है सामना
अलीराजपुर जिले के दुर्गम क्षेत्रों में जाकर सेवा कार्य किए जहां लोग सामान्यता जाने में भय महसूस करते हैं। इन क्षेत्रों में पहुंचकर लोगों को राशन सामग्री बांटी साथ ही जिले के अलग अलग ग्राम में जरुरतमंदों को राशन सामग्री भेंट की विपरीत परिस्थितियों में जब सभी घर पर थे, इनकी सबसे बड़ी बात यह है। ये गाँव गाँव जाकर हर किसी की मदद के लिए आगे आये। भयानक परिस्थितियों में इन्होने नगर में किसी के घर का चूल्हा बन्द नही होने दिया हर गली मोहल्ले में इन्होंने टंकी का वितरण करवाया ताकि कोई भूखा ना राह सके। हर गाँव मे इन्होंने सुविधा दी।
ओंकार कांग्रेस संगठन महासचिव के पद पर पदस्थ हैं एवं विगत कई वर्षों से कांग्रेस पार्टी संगठन की के रूप में समाज सेवा करती आ रही है। पार्टी संगठन में लंबे समय से एवं आमजन की जनहित में काम किये हैं।
जोबट विधानसभा उप चुनाव में निर्दलीय से मुझे यदि पार्टी द्वारा प्रत्याशी के रूप चुना जाता तो में समाज सेवा के साथ-साथ जनहित में विकास के मुद्दों के क्षेत्र में कार्य करूंगी। और क्षेत्र में बदलाव हो सकता है