स्व. कलावती भुरीया जी के भतीजे व युवा कांग्रेस नेता दीपक भुरिया ने आज कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार महेश_पटेल के समर्थन अपना नामांकन पत्र वापस लिया
स्व. कलावती भुरीया जी के भतीजे व युवा कांग्रेस नेता दीपक भुरिया ने आज कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार महेश_पटेल के समर्थन अपना नामांकन पत्र वापस लिया इस मौके पर युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. विक्रांत_भुरीया पूर्व मंत्री विजयलक्ष्मी_साधौ, खरगोन विधायक व जोबट उपचुनाव प्रभारी रवि_जोशी पूर्व विधायक जेवियर मेड़ा उपस्थित रहे।।