शोभना ओंकार ने दिया कांग्रेस को समर्थन खिंचा अपना परचा महेश पटेल की मुस्किल राह की आसान
प्रदेश महिला कांग्रेस की महासचिव शोभना ओंकार ने भी जोबट से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में दाखिल नामांकन पत्र वापस ले ओंकार ने जोबट विधानसभा उपचुनाव की निर्दलीय उम्मीदवारी से अपना नाम वापस ले लिया। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भी शोभना से बात करके उनके फैसले को सही और पार्टी हित में बताया है। उन्होंने विश्वास भी दिलाया कि शोभना जी के इस सहयोग का ध्यान रखेगी। कोरोनाकाल में उन्होंने बहुत काम किये । नामांकन वापस लेने के दौरान कांग्रेस नेता बालमुकुंद गौतम भी उनके साथ रहे। गौतम ने शोभना जी के इस फैसले का सम्मान करते हुए इसे उचित निर्णय बताया।
पहले शोभना जी ने नामांकन वापस लेने से इंकार कर दिया था। पूर्व मंत्री विजय लक्ष्मी साधौ और बाला बच्चन ने भी मनाने के कई प्रयास किए थे, पर बात नहीं बनी। कांग्रेस नेता के समझाने के बाद प्रयास सफल हो गया और शोभना ओंकार ने जोबट विधानसभा उपचुनाव की निर्दलीय उम्मीदवारी से अपना नाम वापस ले लिया। ईसाई समुदाय से समाजसेवी शोभना ओंकार का नाम पहले कांग्रेस के पैनल में था। पर पार्टी ने महेश पटेल को कांग्रेस को टिकट देना फाइनल कर दिया, जिससे वे नाराज हो गई थी। कांग्रेस नेता शोभना जी का नामांकन वापस लेने का फैसले का सम्मान करते हुए इसे उचित निर्णय बताया। उनका कहना था कि शोभनाजी हमारे साथ हैं।