16 करोड़ शासकीय राशि गबन के शेष सात फरार आरोपी के खिलाफ जोबट न्यायालय से गिरफ्तारी वारन्ट जारी
खलील मंसूरी की रिपोर्ट ✍🏻
उदयगढ़ (निस) विगत 19 माह पुर्व. माह जुलाई 2020 मे उदयगढ खण्ड शिक्षा कार्यालय मे 16करोड़ शासकीय राशि गबन कांड का खुलासा होकर थाना उदयगढ़ मे सहायक आयुक्त अलिराजपुर द्वारा एफ आई आर दर्ज कराई थी।
इस संर्दभ तत्कालीन प्रभारी लेखा पाल रितुराज सोलंकी सहित करीब 8 खण्ड शिक्षा अधिकारी व 3 अन्य बाबु 1मंडल संयोजक 1उप कोषालय तत्कालीन अधिकारी जोबट आदि करीब 14 को गबन कांड का आरोपी बनाया गया। जिसमे उदयगढ़ पुलिस ने आरोपी (1) रितुराज सोलंकी लेखापाल (2) मंडल संयोजक हेतराम राजपुत(3)पुर्व लेखापाल खुमानसिह भुरा( 4)बाबु अशोक निमा सहायक ग्रेड2 (5)पुर्व खण्ड शिक्षा अधिकारी बी पी पटेल (6) पुर्व खण्ड शिक्षा अधिकारी नवलसिह रावत (7) पुर्व खण्ड शिक्षा अधिकारी एम एल परमार आदि सात आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका जिसमे एक आरोपी मंडल संयोजक हेतराम राजपुत की कोरोना मे मृत्यु हो गई थी।शेष छः आरोपी हवालात मे बंद है।
जबकि शेष 7आरोपी काफी समय से फरार है।
(1) पुर्व लेखापाल बी एल राव
(2)पुर्व उप कोषालय अधिकारी नरसिह भुरिया
(3)पुर्व खण्ड शिक्षा अधिकारी डा,सुरजसिह
(4)पुर्व खण्ड शिक्षा अधिकारी नवीन श्रीवास्तव
(5)पुर्व खण्ड शिक्षाअधिकारी आर के एस तोमर
(6)पुर्व खण्ड शिक्षा अधिकारीडुंगरसिंह सोलंकी
(7)पुर्व खण्ड शिक्षाअधिकारीपरमानंद धाकड आदि करीब सात आरोपी शासकीय राशि गबन कांड के काफी समय से पुलिस की गिरफ्त से दुर होकर फरार चल रहे थे। इन सात फरार आरोपियों के खिलाफ अब जोबट न्यायालय ने वारंट जारी कर उदयगढ पुलिस को तत्काल आरोपियों को गिरफ्तार करने के निर्देश दिये गये।
न्यायालय से वारंट जारी होते ही उदयगढ पुलिस हरकत मे आई और अलग आलग टीम बनाकर आरोपियों को पकड़ने के लिए टीमे रवाना कर दि गई है। शेषआरोपियों को बहुत ही जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा । यह जानकारी थाना प्रभारी पी एस डामोर द्वारा बताई गई।
फरार आरोपियों के फोटो
(1)नवीन श्रीवास्तव (2)डा,सुरजसिह(3)आर के एस तोमर (4)डुंगरसिह सोलंकी(5)परमानंद धाकड़(6)बीएल राव (7)नरसिह भुरिया