बाइकर्स गैंग का एक और आरोपी गिरफ्तार ,दो असामाजिक तत्वों को भेजा जेल
अलीराजपुर:- पुलिस प्रशासन द्वारा असामाजिक तत्वों के खिलाफ धरपकड़ अभियान चलाया जा रहा है। बीते दो दिनों में इस अभियान के तहत 9 असामाजिक तत्वों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। कुछ दिन पूर्व बाइकर्स गैंग द्वारा नगर में बाईक को तेजगति से चला कर व साईलेंसर से तेज आवाज निकाल कर आम जनमानस में दहशत (भय) का माहोल उत्पन्न कियाइस घटना के बाद से पुलिस प्रशासन लगातार अभियान चला कर असामाजिक तत्वों की धरपकड़ कर रहा है। यह अभियान लगातार जारी रहेगा। संदेहियों के पुराने रिकॉर्ड भी खंगाले जा रहे हैं।
दिनांक- 08.03.2022 को श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय् जिला अलीराजपुर के निर्देशन एंव श्री श्रध्दा सोनकर (एसडीओपी अलीराजपुर) के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कोतवाली शिवराम तरोले द्वारा गठीत सहयोगी पुलिस टिम को कस्बे में दहशत फेलाने वाले असामाजिक तत्वों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए। एक बाइकर्स दो असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार कर विरूध्द कार्यवाही की गई। असामाजिक तत्वो को चिन्हीत कर धरपकड की कार्यवाही कर बदमाश जितेन्द्र पिता मोहनसिह जाति भीलाला उम्र 18 साल निवासी खरपई होली फलिया, जामसिह पिता पातलिया जाति भील उम्र 45 साल निवासी बिलवट व नानला पिता जुगडा वास्कला उम्र 50 साल निवासी बिलवट के विरूध्द कार्यवाही कर एसडीएम न्यायालय अलीराजपुर पेश किया गया न्यायालय द्वारा जेल वारण्ट जारी करने से उक्त बदमाशों को जिला जेल दाखिल किया। यह अभियान लगातार जारी रहेगा।