Ad2

महीलाओं से मारपीट कर घर से बकरे उठाकर ले गये, थाने पर की सिकायत

आम्बुआ थाना अन्तर्गत ग्राम छोटी सर्दी का मामला सामने आया है जहां गांव के ही चोकीदार ने महिला के साथ बुरी तरह से मारपीट की है जिस चोकीदार पर गांव की सुरक्षा की जिम्मेदारी से वहीं महिलाओं के साथ मारपिट कर गांव में अपना दबदबा कायम कर रहा है साथ ही धमकी भी देता है की में गांव का चोकीदार हु मेरा पुलिस भी साथ देगी, ऐसा फरियादी महिला द्वारा हमारे संवाददाता को बताया गया है।

आरोपियों मगन बाबरु चोकीदार, निआरसिंग पिता छनु, कालिया पिता अनसिंग, भीका पिता बच्चु, यह सभी आरोपी निवासी छोटी सर्दी के है इन लोगों के द्वारा महिला रमडी भाई 40 वर्षीय निवासी छोटी सर्दी को कंधे पर उल्टा फालिया मारकर घायल किया वहीं घसीट घसीट कर मारा साथ ही इन्दर सिंग पिता कुरसिंग को दाएं हाथ पर फालिये से हमला कर गहरी चोट पहुंचाई है जिस से हाथ लटक गया है और डाक्टर ने ओप्रेशन का बोला वहीं दो लड़कियो के साथ हु मार पिट व छेड़छाड़ कर असील हरकतें की गयी उक्त दोनों दोनो लड़कियो में एक लड़की जो की मेहमान आई हूई थी वहीं एक लड़की जो की मंजु पिता दिना को उठाकर ले जाने की धमकी दी जिस से डरकर नाबालिग लड़की घर से बाहर भी नहीं निकलती है पुरी घटना की जानकारी आम्बुआ थाना पर दर्ज कराई गयी है मगर थाने पर ना बालिक लड़की के साथ छेड़खानी वह उठाकर ले जाने की धमकी की शिकायत दर्ज नही की गयी जिसके बाद फरियादी द्वारा सी एम हेल्प लाइन में शिकायत की गयी जिसका शिकायत नम्बर 17577578 है वहीं घर से दो बकरे भी लेकर चले गये खुली लुट गुंडागर्दी है।

पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- +918962423252

आदिवासी समाज (ग्राम बोकड़िया) में बैठक कर शादी और नुक्ते (बारवा) के कार्यक्रम में अंग्रेज़ी शराब पर लगाई रोक, दो से ज्यादा डीजे होने पर लगेगा दण्ड     |     अलीराजपुर के ग्राम रोडधा के सरपंच कर रहे अनेक समाजसेवी कार्य     |     छकतला टप्पा तहसील के नायाब तहसीलदार पर हमला     |     मुख्यमंत्री कन्यादान योजना में सामग्री की जगह चेक दिए जाएं विधायक पटेल     |     अलीराजपुर के नवागत एसपी श्री हंसराज सिंह ने पदभार ग्रहण किया     |     लाडली बहना योजना: वार्ड नं 2 में महिलाएं उत्साहपूर्वक भर रहे फार्म     |     अलीराजपुर जिले के दो सेक्टर नानपुर,पालसदा में कई दिनों से बंद पड़े हुई है आंगनवाड़ी केंद्र      |     ढाई साल की इस मासूम ने रोजा रखकर सब को हैरत में डाल दिया, ये कैसा छाया जुनुन     |     गणगौर पर्व पर नगर में बेंड बाजो के साथ धूमधाम से निकाला चल समारोह, ज्वारों का हुआ विसर्जन     |     चंद्रशेखर आजाद नगर (भाबरा) में बाबा साहब डॉ.भीमराव अंबेडकर,जननायक टंट्या भील एवं स्वतन्त्रता संग्राम सेनानी परर्थी दादा की लगेगी मूर्ति     |    

error: Content is protected !!