आम्बुआ थाना अन्तर्गत ग्राम छोटी सर्दी का मामला सामने आया है जहां गांव के ही चोकीदार ने महिला के साथ बुरी तरह से मारपीट की है जिस चोकीदार पर गांव की सुरक्षा की जिम्मेदारी से वहीं महिलाओं के साथ मारपिट कर गांव में अपना दबदबा कायम कर रहा है साथ ही धमकी भी देता है की में गांव का चोकीदार हु मेरा पुलिस भी साथ देगी, ऐसा फरियादी महिला द्वारा हमारे संवाददाता को बताया गया है।
आरोपियों मगन बाबरु चोकीदार, निआरसिंग पिता छनु, कालिया पिता अनसिंग, भीका पिता बच्चु, यह सभी आरोपी निवासी छोटी सर्दी के है इन लोगों के द्वारा महिला रमडी भाई 40 वर्षीय निवासी छोटी सर्दी को कंधे पर उल्टा फालिया मारकर घायल किया वहीं घसीट घसीट कर मारा साथ ही इन्दर सिंग पिता कुरसिंग को दाएं हाथ पर फालिये से हमला कर गहरी चोट पहुंचाई है जिस से हाथ लटक गया है और डाक्टर ने ओप्रेशन का बोला वहीं दो लड़कियो के साथ हु मार पिट व छेड़छाड़ कर असील हरकतें की गयी उक्त दोनों दोनो लड़कियो में एक लड़की जो की मेहमान आई हूई थी वहीं एक लड़की जो की मंजु पिता दिना को उठाकर ले जाने की धमकी दी जिस से डरकर नाबालिग लड़की घर से बाहर भी नहीं निकलती है पुरी घटना की जानकारी आम्बुआ थाना पर दर्ज कराई गयी है मगर थाने पर ना बालिक लड़की के साथ छेड़खानी वह उठाकर ले जाने की धमकी की शिकायत दर्ज नही की गयी जिसके बाद फरियादी द्वारा सी एम हेल्प लाइन में शिकायत की गयी जिसका शिकायत नम्बर 17577578 है वहीं घर से दो बकरे भी लेकर चले गये खुली लुट गुंडागर्दी है।