अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद आलीराजपुर नगर इकाई की नवीन कार्यकारिणी की घोषणा हुई
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद आलीराजपुर नगर इकाई की नवीन कार्यकारिणी की घोषणा हुई,जिसमें मुख्य रुप से विभाग संगठन मंत्री श्री राकेश जी सहरिया एवं प्रांत सह मंत्री श्री विनय जी चौहान उपस्थित रहे।
नगर अध्यक्ष सुश्री मोनिका जी डावर एवं केतन जी चौधरी को बनाया गया। प्रांत सह मंत्री विनय चौहान ने कहा की कहा देश के लिए लाखो क्रांतिकारी शहीद हुए थे, परंतु वर्तमान समय में युवाओ को देश के लिए शहीद होने की आवशकता नहीं है, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के साथ जुड़कर समाज और राष्ट्र के लिए काम करने की आवश्यकता है। पिछली कार्यकारिणी को भंग करते हुए विभाग संयोजक विनय जी चौहान ने नवीन कार्यकारिणी की घोषणा की नगर अध्यक्ष मोनिका डावर,उपाध्यक्ष कविता जी बृजवासी, मनोज जी शर्मा, विक्रम जी राठौड़,
नगर मंत्री ,केतन जी चौधरी नगर सह मंत्री दीपक जी चौहान सुजल सेन जी
महाविद्यालय प्रमुख अमन वास्केल
सोशल मीडिया प्रभारी कौशल जी माली सुजल राठौड़
कार्यालय मंत्री भावेश जी बृजवासी
छात्रावास प्रमुख यश जी चौहान
सहप्रमुख अनिल जी मेडा
एस एफ डी प्रमुख रानी जी बघेल
एसएफएस प्रमुख मनोज जी चौहान
कला मंच प्रमुख रितिका जी सह कला मंच आदित्य जी चौहान
खेल प्रमुख भूमिका जी वास्केल सह खेल प्रमुख विपुल जी राठौड़
कोषाध्यक्ष वैष्णवी जी सांखला कार्यकारिणी सदस्य नेहा जी अलावा विश्वास जी अलावा, सारिका अलावा, को बनाया गया, विभाग संगठन मंत्री श्री राकेश जी सहरिया ने कार्यकर्ताओं को दायित्व का बोध कराया, जिला संयोजक निलेश सस्तियां ने किया एवं आभार नगर मंत्री केतन जी चौधरी ने माना। इस वक्त प्रांत जनजाति छात्र सहप्रमुख सावल सिंह पचाया, विभाग छात्रावास प्रमुख उकार सिंह चौहान, शकुंतला चोंगड़, सहित आदि पदाधिकारी उपस्थित रहे