तालाब में डूबने से तीन बालिकाओं की मौत
आदिल मकरानी की रिपोर्ट ✍🏻
ग्राम वेगलगांव की लगभग 12,13,साल की तीन बालिकाएं गाय बैलो को पानी पिलाने बिलासा तलाब गयी थी व नहाने के लिए तलाब में गयी तीनों बालिकाओ को मृत अवस्था मे लगभग अभी शाम 7:30 बजे पानी से ग्रामीणों ने बाहर निकाला अतः जोबट थाना प्रभारी श्री देवड़ा को सूचना की गई पुलिस की टीम तुरन्त मोके पर पहुचं कर शवो को पोस्टमार्टम के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कर जोबट पहुंचाया गया
1.मर्तिका – भुरी पिता भेरू जमरा भिलाला उम्र 13 वर्ष निवासी कोसदुना जमरा फलिया हाल मुकाम वेगलगाव
2. मृतिका – दिव्या पिता भावसिंह बघेल भिलाला उम्र 12 वर्ष निवासी बड़ी वैगलगांव जमरा फलिया