Ad2

राठौर समाज की नई कार्यकारिणी और समिति का गठन हुआ

इरशाद मंसुरी की रिपोर्ट ✍🏻

अलीराजपुर:- राठौड़ समाज भवन मे समाज अध्यक्ष महेंद्र राठौड़ की अध्यक्षता में राठौड़ समाज की बैठक का आयोजन किया गया।

बैठक में समाज अध्यक्ष महेंद्र टवली ने समाज के वरिष्ठ संरक्षको के मार्गदर्शन में और समाज की कार्यकारिणी की सर्वानुमति से राठौड़ समाज के पदाधिकारीयो का चयन कर, किराया वसूली समिति, निर्माण एवं मेंटेनेंस समिति, प्रचार प्रसार समिति बना कर समिति का विधिवत गठन किया गया। 

राठौड़ समाज के पदाधिकारियों के चयन में राठौड़ समाज के उपाध्यक्ष ओमप्रकाश मांगीलाल राठौड़ बने। कोषाध्यक्ष शंकरलाल कचराजी राठौड़ को बनाया,सचिव रामेश्वर जगन्नाथ राठौड़,सहसचिव प्रमोद केशवलाल राठौड़ को बनाया गया। राठौड़ समाज के मिडिया प्रभारी दीपक लक्ष्मीनारायण राठौड़,सहायक मीडिया प्रभारी हितेश बद्रीलाल राठौड़ को समाज के पद दीये गये।

इसी प्रकार समाज अध्यक्ष टवली ने रणछोड़राय मंदिर समिति में मदनलाल लालाजी,ओमप्रकाश राठौड़,भरत राठौड़ एडव्होकेट,बद्रीलाल राठौड़, छगनलाल राठौड़ को दायित्व दिया है।     

किराया वसूली समीती

किराया वसूली समीती में शंकरलाल कजराजी राठौड़, रमेश भाई चौधरी,मोहनभाई राठौड़ मंडी वाले, आशुतोष राठौड़ को समाज की जिम्मेदारी सौपी।

निर्माण एवम मेंटेनेश समिति

निर्माण एवम मेंटेनेश समिति में भागीरथ बाबूलाल,भरत राठौड़ एडव्होकेट,किशनलाल हिरालाल,कांतिलाल रामकिशन राठौड़ पार्षद, कमल प्रकाश राठौड़,,बद्रीलाल हीरालाल राठौड़,दिनेश रामलाल राठौड़,शंकरलाल कचराजी,राघवेंद्र मदनलाल,पिंटू सुभाष,रितेश हुक्मीचंद पार्षद,सचिन रामेश्वर,प्रमोद केशवलाल,अमृत शंकरलालजी को समाज का दायित्व दिया।

समाज प्रचार प्रसार समिति

समाज की प्रचार प्रसार समिति में बद्रीलाल बाबूलाल,हितेश बद्रीलाल,रितेश हुकमीचंद,दिनेश सुखलाल,प्रशांत राधेश्याम,पीयूष हरिराम को समाज की समिति में दायित्व सौपे गये।

पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- +918962423252

संगीतमय हनुमान चालीसा पाठन प्रतियोगिता संपन्न     |     मूक बधिर छात्रावास कुंड हेतु छात्रावास अधीक्षक के रूप में शीला बर्फा नियुक्त, कलेक्टर डाॅ. अभय अरविंद बेडेकर से सौजन्य भेंट की     |     जंगली जानवर के हमले से 50 वर्षीय अधेड़ घायल,गम्भीर अवस्था मे जिला चिकित्सालय रेफर।     |         |         |     डीजे संचालको की थाना प्रभारी ने ली मीटिंग बैठक, दिए अहम निर्देश     |     जन आक्रोश यात्रा के सफल आयोजन को लेकर विधायक पटेल ने विधानसभा क्षेत्र के लोगो का माना आभार*     |     हाट बाजार करने गयी नाबालिग लड़की के साथ हुआ बलात्कार, परिजनों के साथ थाने पहुँचकर F I R दर्ज कराई     |     23 सितंबर से होगीं सालाना जल्से की शुरुआत,ईद मिलादुन्नबी के मौके पर होंगे सात रोज धार्मिक कार्यक्रम     |     आपकी अदालत मे तिखे सवालों पर, सामाजिक, राजनीतिक, धार्मिक जवाबों ने श्रोताओ को गुदगुदाया, क्षत्रिय युवा मंच का आयोजन     |