Ad2
Banner1

रानापुर-बोरी रोड पर ग्राम गाबनीसाल में हुई लूट का बोरी पुलिस ने किया पर्दाफॉश

खलील मंसूरी की रिपोर्ट ✍🏻

थाना बोरी क्षेत्रान्‍तर्गत दिनांक 17 अप्रेल 2023 की रात्रि मे फरियादी थाना बोरी अपने फूफा को ग्राम सीयाली छोडकर अपनी मो0सा0 से वापिस अपने ग्राम केलझर आ रहा था, कि ग्राम गाबनीसालर-केलझर सीमा पर अज्ञात 04 बदमाशों द्वारा फरियादी की मोटर सायकिल के सामने आकर रोककर फरियादी की मो0सा0, नगदी तथा सेमसंग कंपनी का मोबाईल छीन कर भाग गये, जिसकी सूचना फरियादी के द्वारा थाना बोरी पर देनें पर थाना बोरी में अपराध क्रमांक 53/2023, धारा 392 भादवि का पंजीबद्ध कर घटना की सूचना पर बोरी पुलिस द्वारा त्‍वरित कार्यवाही अमल मे लाते हुये अज्ञात 04 बदमाशों की धरपकड हेतु बोरी क्षैत्र के आसपास के सभी रास्‍तों पर घेराबंदी की गई थी, जिस पर 02 मोटर सायकिल अज्ञात बदमाश घटनास्‍थल से दूर छोडकर भाग गये थे।

राहजनी की घटना होनें से बोरी पुलिस के द्वारा घटना को गंभीरता से लिया गया तथा अज्ञात आरोपियों की धरपकड हेतु अनुविभागीय अधिकारी पुलिस जोबट श्री नीरज नामदेव के नेतृत्‍व में थाना प्रभारी बोरी उनि बी0एस0सिसोदिया के अधीनस्‍थ टीम गठित की गई। गठित टीम के द्वारा घटना दिनांक से अज्ञात आरोपियों की धरपकड हेतु गंभीरता से घटना के आसपास के इलाकों एवं संपत्ति संबंधी अपराधों में वांछित रहे आरोपियों पर सूक्ष्‍मता से नजर रखी जा रही थी तथा थाना बोरी के बदमाश प्रवृत्ति के ग्रामों में जाकर पतारसी की कार्यवाही की जा रही थी। तभी पुलिस टीम को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि उक्त लूट की वारदात के संदेहीयों के संबंध में जानकारी मिलनें पर बोरी पुलिस टीम के द्वारा 04 संदेहीयों की धरपकड कर पूछताछ की गई, जिस पर पकडे गये सभी 04 संदेहीयों के द्वारा उक्‍त लूट की वारदात को अंजाम देना स्‍वीकार किया, जिस पर बोरी पुलिस टीम के द्वारा उक्‍त संदेहीयों को गिरफतार करते हुये, इनके कब्‍जे से घटना में लूटी गई मो0सा0, नगदी 1 हजार रू0 एवं 01 मोबाईल जप्‍त करनें में सफलता प्राप्‍त हुई है।

उक्‍त लूट की घटना के अज्ञात आरोपियों को पकड़ने में थाना प्रभारी बोरी उनि बी0एस0सिसौदिया, सउनि कुलदीप मेहसन, सउनि दिनेश हाडा, प्रआर पारस, आर निलेश, आर मुकेश, आर राकेश एवं सैनिक किशोर का उल्लेखनीय योगदान रहा है। सभी को विभागीय प्रक्रिया अनुसार पुरुष्कृत करने की कार्यवाही पृथक से की जा रही है

पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- +918962423252

अलीराजपुर विकास खण्ड में दिव्यांग छात्रों (CWSN) ने स्पोर्ट्स एवं एक्सपोजर विजिट में अपनी प्रतिभा का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया     |     कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी डाॅ. अभय अरविंद बेडेकर ने धारा 144 के तहत प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किया मतगणना स्थल के 200 मीटर के दायरे हेतु प्रतिबंधात्मक आदेश जारी     |         |     शैख को मिली कोर्ट से राहत अग्रिम जमानत उनके किसी भी परिजन के खाते में नही आई शासकीय राशी, शैख डायबिटीज के मरीज भी है।     |         |     आदिवासी महिला-लड़कियो की वीडियो फोटोज के साथ छेड़छाड़ कार्यवाही की मांग को लेकर थाने पंहुचा आदिवासी समाज।     |         |     सोरवा बाबा ईश्वर भोलेनाथ मंदिर में अन्नकूट 25 नवंबर को महोत्सव का आयोजन रखा गया !     |     क्या आप बाईक या कार चला रहे है तो हो जाइए सावधान, हेलमेट व सीट बेल्ट की अनिवार्यता के लिए आज से अभियान, हाई कोर्ट के आदेश के बाद पुलिस अलर्ट     |         |