Ad2

रानापुर-बोरी रोड पर ग्राम गाबनीसाल में हुई लूट का बोरी पुलिस ने किया पर्दाफॉश

खलील मंसूरी की रिपोर्ट ✍🏻

थाना बोरी क्षेत्रान्‍तर्गत दिनांक 17 अप्रेल 2023 की रात्रि मे फरियादी थाना बोरी अपने फूफा को ग्राम सीयाली छोडकर अपनी मो0सा0 से वापिस अपने ग्राम केलझर आ रहा था, कि ग्राम गाबनीसालर-केलझर सीमा पर अज्ञात 04 बदमाशों द्वारा फरियादी की मोटर सायकिल के सामने आकर रोककर फरियादी की मो0सा0, नगदी तथा सेमसंग कंपनी का मोबाईल छीन कर भाग गये, जिसकी सूचना फरियादी के द्वारा थाना बोरी पर देनें पर थाना बोरी में अपराध क्रमांक 53/2023, धारा 392 भादवि का पंजीबद्ध कर घटना की सूचना पर बोरी पुलिस द्वारा त्‍वरित कार्यवाही अमल मे लाते हुये अज्ञात 04 बदमाशों की धरपकड हेतु बोरी क्षैत्र के आसपास के सभी रास्‍तों पर घेराबंदी की गई थी, जिस पर 02 मोटर सायकिल अज्ञात बदमाश घटनास्‍थल से दूर छोडकर भाग गये थे।

राहजनी की घटना होनें से बोरी पुलिस के द्वारा घटना को गंभीरता से लिया गया तथा अज्ञात आरोपियों की धरपकड हेतु अनुविभागीय अधिकारी पुलिस जोबट श्री नीरज नामदेव के नेतृत्‍व में थाना प्रभारी बोरी उनि बी0एस0सिसोदिया के अधीनस्‍थ टीम गठित की गई। गठित टीम के द्वारा घटना दिनांक से अज्ञात आरोपियों की धरपकड हेतु गंभीरता से घटना के आसपास के इलाकों एवं संपत्ति संबंधी अपराधों में वांछित रहे आरोपियों पर सूक्ष्‍मता से नजर रखी जा रही थी तथा थाना बोरी के बदमाश प्रवृत्ति के ग्रामों में जाकर पतारसी की कार्यवाही की जा रही थी। तभी पुलिस टीम को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि उक्त लूट की वारदात के संदेहीयों के संबंध में जानकारी मिलनें पर बोरी पुलिस टीम के द्वारा 04 संदेहीयों की धरपकड कर पूछताछ की गई, जिस पर पकडे गये सभी 04 संदेहीयों के द्वारा उक्‍त लूट की वारदात को अंजाम देना स्‍वीकार किया, जिस पर बोरी पुलिस टीम के द्वारा उक्‍त संदेहीयों को गिरफतार करते हुये, इनके कब्‍जे से घटना में लूटी गई मो0सा0, नगदी 1 हजार रू0 एवं 01 मोबाईल जप्‍त करनें में सफलता प्राप्‍त हुई है।

उक्‍त लूट की घटना के अज्ञात आरोपियों को पकड़ने में थाना प्रभारी बोरी उनि बी0एस0सिसौदिया, सउनि कुलदीप मेहसन, सउनि दिनेश हाडा, प्रआर पारस, आर निलेश, आर मुकेश, आर राकेश एवं सैनिक किशोर का उल्लेखनीय योगदान रहा है। सभी को विभागीय प्रक्रिया अनुसार पुरुष्कृत करने की कार्यवाही पृथक से की जा रही है

पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- +918962423252

सैय्यद राजे सानी उर्फ़ राजू बाबा का दो दिवसीय उर्स 01 जून से     |     स्वास्थ्य के साथ ही शारीरिक सेहत पर भी नकारात्मक असर डालती है – मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्रीमती सीता कनोजे     |     विधायक प्रतिनिधि विशाल रावत द्वारा 14 परिवारों को स्वेच्छा अनुदान राशी के चेक किये वितरित     |     खुसी में मौत को भूले चौर कहावत सच हो गयी ,चोर चोरी के बाद 2 किलोमीटर दूर नशे की हालत में धुत पड़े मिले     |     तेज़ आंधी एवं बवण्डार से हुआ लाखो का नुकसान     |     दो बाईक की जबरजस्त भिड़ंत 4 की मौत तो 3 गंभीर,मृतकों में 3 वर्षीय बालिका भी     |     प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना से जुडे 130 हितग्राहियों को मछली दाना का वितरण किया गया     |     मुख्यमंत्री निकाह योजना के अंतर्गत मुस्लिम लोहार समाज द्वारा सामूहिक निकाह का आयोजन हुआ     |     आम्बूआ मे सर्व आदिवासी समाज की मोजूदगी मे 1 जून को होगा ऐतिहासिक कार्यक्रम वीर शिरोमणी राणा पूंजा भील की मूर्ति की होगी स्थापना     |     मॉं नर्मदा शासकीय महाविद्यालय सोंडवा में मिशन लाइफ स्टाइल फॉर एन्वायरमेंट और मतदाता सूची में नाम जोड़ने के संबंध में कार्यक्रम का आयोजन     |    

error: Content is protected !!