मजदूरों से भरा पिकअप वाहन कुवें में गिरा, 2 की मौत, 6 गम्भीर घायल, मजदूरों के दबे होने की आशंका, सर्चिंग जारी
पिकअप वाहन कुवें में गिरा,मजदूरों से भरा था पिकअप वाहन, महाराष्ट्र के शिरपुर से राजपुर थाना क्षेत्र के ग्राम चोतरिया मजदूरों को छोड़ने जा रहा था वाहन तभी ग्राम इंद्रपुर के पास हुवा हादसा, कुवें में वाहन के नीचे दबने से 2 की मौत, 6 गम्भीर घायल, घायलों को लाया गया स्वास्थ केंद्र राजपुर जहा से किया बड़वानी रैफर,मौके पर पुलिस प्रशासन सहित ग्रामीणों की लगी भीड़, कुवें में अन्य मजदूरों के भी दबे होने की आशंका के बीच वाहन निकाल की जा रही है सर्चिंग
बड़वानी: ग्राम इंद्रपुर के पास सुबह अल सुबह एक बड़ा हादसा हो गया जंहा मजदूरों से भरा पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर कुवें में जा गिरा। तहसीलदार राजपुर के अनुसार वाहन में ग्राम चोतरिया के मजदूर भरे हुवे थे जिन्हें महाराष्ट्र से लाया जा रहा था तभी अचानक हादसा हो गया जिसमें मौक़े से 6 घायलों को शासकीय हॉस्पिटल राजपुर लाया गया जंहा से गम्भीर चोटें होने पर उन्हें जिला अस्पताल रैफर कर दिया गया है।
वाहन को निकालने पर 2 बॉडी मिली है जिनकी पहचान हेड़ी बाई पति फाटला उम्र 50 वर्ष निवासी चोतरिया ओर अशोक नज़रिया उम्र 23 वर्ष निवासी लफनगांव के रूप में हुई है। तहसीलदार के अनुसार कुवें में ओर भी लोग दबे हो सकते है।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन मौके पर पंहुच गया है जहा वाहन को निकालने के साथ सर्चिंग की जा रही है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर ग्रामीणों की भी भारी भीड़ लग गई है।