Ad2
Banner1

कुक्षी के ग्राम जुगतलाई में बिना अनुमति के विवाह के पूर्व समारोह के गुड कार्यक्रम में 50 से अधिक लोग हुए सम्मिलित प्रशासन ने की कार्यवाही

प्रशासन ने घर के मुखिया पर की कार्यवाही

कुक्षी – कुक्षी क्षेत्र में लगातार कोरोना संक्रमण को लेकर जहां प्रशासन क्षेत्रवासियों से घरों में रहने की अपील कर रहा है । वही ग्रामीण क्षेत्रों में कुछ कुछ स्थानों पर शादी ब्याह में भीड़ नजर आ रही है वहीं शादी ब्याह की रस्मों को लेकर कोविड नियमों का पालन नहीं किया जा रहा है वहीं आज दिनांक 22/4/2021 को कुक्षी क्षेत्र के ग्राम जुगतलइ में विवाह समारोह के पूर्व गुड़ कार्यक्रम के दौरान बिना अनुमति से कार्यक्रम के दौरान 50 से अधिक व्यक्तियों के सम्मिलित होने पर कार्रवाई की गई ।

ग्राम जुकतलइ में ग्रामवासियों की शिकायत पर तहसीलदार सुनील कुमार डावर ने मौका स्थल पर राजस्व विभाग की टीम ने पहुंचकर पाया जहां कार्यक्रम में बिना अनुमति के कार्यक्रम किया जा रहा था । वही 50 से अधिक व्यक्ति सम्मिलित हुए एवं कोविड-19 का पालन नहीं किया जा रहा था जिस पर परिवार के मुखिया को कुक्षी पुलिस थाने पर लाया गया तथा कार्यवाही करवाई गई ।

कोविड-19 का उल्लंघन करने पर पुलिस थाना कुक्षी में विवाह समारोह के पूर्व गुड़ कार्यक्रम में घर के मुखिया कालू सिंह के विरुद्ध पुलिस ने कार्यवाही की ।

तहसीलदार सुनील कुमार डावर ने समस्त क्षेत्रवासियों से अपील करते हुए कहा कोरोना संक्रमण के चलते सार्वजनिक कार्यक्रमों को लेकर सभी व्यक्ति अनुमति लें एवं कोविड-19 का पालन करें । अन्यथा कार्यवाही होगी थाना प्रभारी कुक्षी कमल गहलोत ने बताया कोविड. नियमों का उल्लंघन किए जाने पर आज घर के मुखिया पर धारा 188 के अंतर्गत प्रकरण दर्ज किया गया।

पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- +918962423252

    |     शैख को मिली कोर्ट से राहत अग्रिम जमानत उनके किसी भी परिजन के खाते में नही आई शासकीय राशी, शैख डायबिटीज के मरीज भी है।     |         |     आदिवासी महिला-लड़कियो की वीडियो फोटोज के साथ छेड़छाड़ कार्यवाही की मांग को लेकर थाने पंहुचा आदिवासी समाज।     |         |     सोरवा बाबा ईश्वर भोलेनाथ मंदिर में अन्नकूट 25 नवंबर को महोत्सव का आयोजन रखा गया !     |     क्या आप बाईक या कार चला रहे है तो हो जाइए सावधान, हेलमेट व सीट बेल्ट की अनिवार्यता के लिए आज से अभियान, हाई कोर्ट के आदेश के बाद पुलिस अलर्ट     |     अपने जरुरी काम निपटाए, कल 22/11/2023 को सुबह 9 से 1 बजे तक रहेगी लाईट बंद विधुत विभाग ने जारी की सुचना।     |     आज इन इलाको मे छाऐगा अंधेरा रहेगी बीजली गूल, जाने 11 बजे से रात्री 8 बजे तक कहा कहा बंद रहेगी देखे बस एक क्लिक मे।     |     कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी डाॅ. अभय अरविंद बेडेकर ने धारा 144 के तहत प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किया मतगणना स्थल के 200 मीटर के दायरे हेतु प्रतिबंधात्मक आदेश जारी     |