Ad 1

जिला अध्यक्ष नायक ने लोकतंत्र की हत्या कर दर्ज करवाया महिला के नाम से झूठा मुकदमा 

अलीराजपुर पत्रकारों द्वारा दिया गया ज्ञापन पुलिस अधीक्षक के नाम

अलीराजपुर (मप्र):- अलीराजपुर के समस्त पत्रकारों द्वारा पुलिस अधीक्षक जिला अलीराजपुर के नाम ज्ञापन प्रेषित किया आपको बता दें कि पिछले दिनों झाबुआ जिले के पत्रकार निखिलेश डामोर के विरुद्ध कविता पति दिनेश निवासी खेड़ी के द्वारा एफ आई आर दर्ज करवाई गई और उसने समाचार पत्र में प्रकाशन मैं कहां और उसे एफ आई आर में साक्ष्य नहीं होने की स्थिति में प्रकाशन ने असमर्थता जताई बाद में महिला का एक वीडियो भी सामने आया जिसमें भाजपा जिलाध्यक्ष पर दैहिक शोषण के आरोप लगाए गए महिला ने शिकायत पत्र भी मुख्यमंत्री भाजपा संगठन और बीजेपी को प्रेषित किया लेकिन बाद में अन्य शपथ पत्र देकर पत्रकार साथी पर आरोप लगाए गए जो कि गलत है

जबकि संबंधित पत्रकार ने अपने विरुद्ध प्रकरण दर्ज होने तक अपने अखबार का पोर्टल पर इस संबंध में कोई समाचार प्रकाशित नहीं किया था असह मती के कारण इस तरह का द्वेशता पूर्वक मामला दर्ज किया जाना सरासर गलत है पत्रकार की आवाज को दबाने का प्रयास किया जा रहा है साथ सी वाइस आफ झाबुआ के पत्रकारों की पूरी टीम को भाजपा जिलाध्यक्ष से खतरा है जो लोकतंत्र के लिए अत्यंत नुकसान दे है वाइस आफ झाबुआ की टीम के सभी पत्रकार में से किसी के साथ भी कुछ घटना होती है तो उसके समस्त जवाबदारी लक्ष्मण सिंह नायक की रहेगी ज्ञापन देने के लिए पत्रकार में दिलीप भूरिया मनीष अरोड़ा रितुराज लोहार आदि पत्रकार उपस्थित थे

विकासखण्ड स्तरीय दिव्यांग छात्र हेतु कार्यकम का आयोजन हुआ।     |     फिनाइल पीने से दो सगी बहनों की मौत, खेल-खेल में पी लिया काला फिनाइल, फोरेंसिक टीम घटना स्थल पहुंची।     |     पुलिस विभाग में बड़ी सर्जरी कहीं थाने के प्रभारीयो के हुऐ स्थानांतरण, जाने किसे कहा की मिली जिम्मेदारी     |     सहकारिता कर्मचारी संघ के चुनाव संपन्न हुए, अध्यक्ष, उपाध्यक्ष व प्रदेश प्रतिनिधि निर्विरोध निर्वाचित ।     |     इक्कीस जोड़ो ने किया कबूल ,अलीराजपुर से दो दूल्हे हुए शामिल, कुरैशी जमाअत का सामुहिक विवाह सम्मेलन सम्पन्न।      |     जिला स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया।, जादू नहीं, विज्ञान है: अंधविश्वास को दूर करने की नई पहल।     |     खंडेला धाम से आए रथ का खंडेलवाल परिवार में किया स्वागत।     |     मेहमूद कुरैशी पेपु सेठ को छः जिला कुरैशी कस्साब जमात के प्रवक्ता, तो फारुख कुरैशी सरपरस्त मनमोनित।     |     पवित्र उमराह यात्रा के लिए रवाना होगे जामा मस्जिद सदर व परिवार, समाजजनों ने किया स्वागत।     |     जन जागरूकता अभियान के तहत खाटला बैठक का आयोजन,पुलिस कप्तान अलीराजपुर के द्वारा ग्राम रिछवी मे ली खाटला बैठक।     |