Ad2
Banner1

जिला अध्यक्ष नायक ने लोकतंत्र की हत्या कर दर्ज करवाया महिला के नाम से झूठा मुकदमा 

अलीराजपुर पत्रकारों द्वारा दिया गया ज्ञापन पुलिस अधीक्षक के नाम

अलीराजपुर (मप्र):- अलीराजपुर के समस्त पत्रकारों द्वारा पुलिस अधीक्षक जिला अलीराजपुर के नाम ज्ञापन प्रेषित किया आपको बता दें कि पिछले दिनों झाबुआ जिले के पत्रकार निखिलेश डामोर के विरुद्ध कविता पति दिनेश निवासी खेड़ी के द्वारा एफ आई आर दर्ज करवाई गई और उसने समाचार पत्र में प्रकाशन मैं कहां और उसे एफ आई आर में साक्ष्य नहीं होने की स्थिति में प्रकाशन ने असमर्थता जताई बाद में महिला का एक वीडियो भी सामने आया जिसमें भाजपा जिलाध्यक्ष पर दैहिक शोषण के आरोप लगाए गए महिला ने शिकायत पत्र भी मुख्यमंत्री भाजपा संगठन और बीजेपी को प्रेषित किया लेकिन बाद में अन्य शपथ पत्र देकर पत्रकार साथी पर आरोप लगाए गए जो कि गलत है

जबकि संबंधित पत्रकार ने अपने विरुद्ध प्रकरण दर्ज होने तक अपने अखबार का पोर्टल पर इस संबंध में कोई समाचार प्रकाशित नहीं किया था असह मती के कारण इस तरह का द्वेशता पूर्वक मामला दर्ज किया जाना सरासर गलत है पत्रकार की आवाज को दबाने का प्रयास किया जा रहा है साथ सी वाइस आफ झाबुआ के पत्रकारों की पूरी टीम को भाजपा जिलाध्यक्ष से खतरा है जो लोकतंत्र के लिए अत्यंत नुकसान दे है वाइस आफ झाबुआ की टीम के सभी पत्रकार में से किसी के साथ भी कुछ घटना होती है तो उसके समस्त जवाबदारी लक्ष्मण सिंह नायक की रहेगी ज्ञापन देने के लिए पत्रकार में दिलीप भूरिया मनीष अरोड़ा रितुराज लोहार आदि पत्रकार उपस्थित थे

पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- +918962423252

चार घण्टे 3 दिन बिजली रहेगी गुल,जाने कब और किस दिन कहा रहेगी लाईट बंद एक क्लिक में।     |     लाडो अभियान के जिले में बाल विवाह रोकथाम के संबंध में बैठक आयोजित     |     सोरवा पुलिस को मिली बड़ी सफलता, छापामार कार्यवाही के दौरान 7 लाख की अवैध शराब जप्त।     |     बड़ी धूमधाम से मनाया जाएगा हनुमान जन्मोत्सव, ढोल-ढमाकों के साथ शाम को निकलेगी शोभायात्रा, 23 अप्रैल को होगा आयोजन     |         |         |         |     परंपरागत भारी भीड़ और हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया भगोरिया पर , जमकर थीरके युवा-युवती कुर्राती भी सुनाई दी।      |     आम्बुआ भगोरिया हाट मे भील सेना संगठन ने निकाली गैर भील सेना सुप्रीमो शंकर बामनिया ढोल मांदल बजाकर भगोरिया मैले मे खूब झूमे      |     बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ तथा फिजुल खर्ची रोकने के उद्देश्य को लेकर सेन समाज का विशाल सामूहिक विवाह सम्मेलन संपन्न हुआ।     |