मोहर्रम समिति ने सभी ताज़िए बनाने वालों से घर घर जाकर समस्या जानी और पुरा करने का दिया आश्वासन
मोहर्रम समिति ने सभी ताज़िए बनाने वालों से घर घर जाकर समस्या जानी और पुरा करने का दिया आश्वासन
इरशाद मंसुरी
अलीराजपुर-29 जुलाई शनिवार को मोहर्रम का पर्व मनाया जाना है। जिसमे सर्व धर्म के लोग श्रद्धा से ताजियो की ज्यारत दर्शन करने आते हैं ऐसे में व्यवस्थाओ को लेकर नगरपालिका, पुलिस विभाग सहित बिजली विभाग को साफ सफाई और सुरक्षा की दृष्टि से व्यवस्था बनाए रखने के लिए लिखित आवेदन देकर अवगत कराया गया वहीं यातायात विभाग को भी मोहर्रम पर ताजियों के निकलने के बाद मुख्य मार्गों पर बेरिकेडिंग कर सहयोग करने को लेकर आवेदन के माध्यम से जानकारी दी गई।
वर्तमान में बारिश का दौर जारी है ऐसे में वर्तमान स्थिति को देखते हुए मोहर्रम कमेटी अलीराजपुर के अध्यक्ष सरताज वारसी द्वारा अपनी पूरी समिति के साथ 24 जुलाई सोमवार को सभी ताजेदारो(ताजे बनाने वाले) से रूबरू होकर हो रही समस्याओं को जाना इस दौरान सभी ताजेदारो की मुख्य समस्या यही रही कि अगर जामा मस्जिद पर पहुँचने के बाद बारिश हुई तो व्यवस्था क्या होगी और विसर्जन को लेकर भी बड़ी मुश्किल का सामना करना पड़ता है इस पर सरताज वारसी ने जल्द निराकरण करने का आश्वासन दिया गया।
ये रहे उपस्थित
मोहर्रम कमेटी संरक्षक सैयद मोहशीन बाबा, अध्यक्ष सरताज वारसी, उपाध्यक्ष इमरान शाह, उपाध्यक्ष आसिफ शेख, शाहरुख मनिहार पुर्व मोहर्रम कमेटी अध्यक्ष तसद्दुक जिया चंदेरी TJ चंदेरी, शाहरुख सिंगल मोजुद रहे। वहीं सहयोगी शहर की जलशा कमेटी सदर साजीद मकरानी 4u , एजाजुद्दीन नवाबी, सलाऊद्दीन नवाबी, परवेज कुरैशी टेन्ट, कब्रस्तान कमेटी सदर साबीर शैख , जुबेर निजामी पत्रकार, इकबाल मदनी, साबीर भाई , इमरान मदनी सेर कमेटी प्रभारी,आली कमेटी सदर आकिब कुरैशी आदि उपस्थित रहे और सभी ताज़िए वालों से मुलाकात की।
उक्त जानकारी मोहर्रम कमेटी मिडिया प्रभारी इरशाद मंसूरी द्वारा दी गयी।