आम आदमी पार्टी प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश उपाध्याय अलीराजपुर जिले के एक दिवसीय दौरे पर
अख़लाक़ नवाबी के साथ फेजल नवाबी की रिपोर्ट ✍🏻
नवीन कार्यकर्ताओ और पार्टी में विधिवत नियुक्ति पत्र देकर सदस्यता दिलायेगे
अलीराजपुर जिले के आजाद भवन में कल दिनांक 01.05.2022 रविवार को आम आदमी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष माननीय मुकेश उपाध्याय और झाबुआ अलीराजपुर जिला प्रभारी माधवसिंह किराड़े अलीराजपुर जिले के एक दिवसीय दौरे पर आए रहे है वो अलीराजपुर जिले के पधाधिकारीयो से जिले में आम आदमी पार्टी की मजबूती प्रदान करने के लिए किए गए कामों का जायजा लेने और जिले में मार्च और अप्रैल माह में पार्टी से जुड़े नवीन कार्यकर्ताओ को पार्टि का नियुक्ति पत्र देकर विधिवत सदस्य बनाया जायेगा और आगामी दिनों में जोबट उदयगढ़ सोंडवा ब्लाकों में पार्टी अपना सदस्यता अभियान शुरू करेगी जिससे जिले में आगामी दिनों में होने वाले चुनावों में उम्मीदवारों को चुनाव में उतारा जा सके। कल इस कार्यक्रम में जिस किसी व्यक्ति को आम आदमी पार्टी से जुड़ना है वो मोबाइल नंबर 9329372404 पर फोन करके जुड़ सकते है या फिर कल अलीराजपुर जिले में आजाद भवन में आकर भी सदस्यता या पार्टी से जुड़ सकते है यह जानकारी दिलीपसिंह भूरिया आम आदमी पार्टी जिला अध्यक्ष ने दी।