किसान के खेत मे निकला 13 फिट का अजगर। वन विभाग ने रेस्क्यू कर पकड़ा
साजिद शेख की रिपोर्ट ✍🏻
देखिए कहा निकला 13 फिट लंबा अजगर
आम्बुआ:- अडवाड़ा ग्राम पंचायत के झोरा गाव में रमेश बघेल के घर के करीब खेत मे अजगर दिखाई दिया। आपको बतादें की अजगर ने पहले बकरी को शिकार बनाया। बकरी की आवाज सुन गांव के लोग व बच्चों की भीड़ लग गई।
अजगर अपना शिकार छोड़ झाड़ियों में चला गया। इसकी सूचना पटवारी कुवरसिंह चौहान को दी गई। अलीराजपुर से अजगर पकड़ने वाले नीलेश परमार को बुलाया गया। रेस्क्यू कर बड़ी मशक्क्त के बाद अजगर को पकड़ा गया। अजगर करीब 13 फिट का बताया जा रहा है। नीलेश परमार द्वारा अजगर को सुरक्षित जंगल मे छोड़ा गया।
इसकी सूचना झोरा के रमेश बघेल द्वारा दी गई।